Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर निगम के नए कमिश्नर दविंदर सिंह ने संभाला पदभार, करोड़ों के प्रोजेक्ट दोबारा शुरू करवाना होगा बड़ा चैलेंज

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 01:15 PM (IST)

    नए कमिश्नर दविंदर सिंह के लिए वेस्ट मैनेजमेंट और बरसात के दौरान जलभराव से बचने के लिए सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करवाने का काम सबसे अहम रहेगा। स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ का पद दो महीने से खाली रहने के कारण सभी प्रोजेक्ट रुके हुए हैं।

    Hero Image
    जालंधर निगम के नए कमिश्नर दविंदर सिंह व अन्य स्टाफ। (जागरण)

    जागरण संवाददाता जालंधर। Jalandhar Municipal Corporation: नगर निगम के नए कमिश्नर आइएएस अधिकारी दविंदर सिंह ने शुक्रवार दोपहर पदभार संभाल लिया है। आइएएस अधिकारी दविंदर सिंह स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ पद की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। बता दें कि, नगर निगम परिसर पहुंचने पर ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा और समूह स्टाफ ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय कई समस्याओं से जूझ रहा शहर

    नए कमिश्नर दविंदर सिंह इससे पहले रवीना एंड रिहैबिलिटेशन डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेटरी के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। कमिश्नर का चार्ज संभालने के समय पार्षद व लैंडस्केप एंड हार्टिकल्चर एडहाक कमेटी की चेयरपर्सन डा जसलीन सेठी भी मौजूद रही। नए कमिश्नर ने ऐसे समय में चार्ज संभाला है, जब शहर कई समस्याओं से जूझ रहा है। दरअसल पुरानी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा स्वास्थ्य कारणों के चलते लंबी छुट्टी पर चली गईं हैं, जिसके बाद से कई काम अटके हुए हैं।

    सीवरेज सिस्टम दुरुस्त करवाना सबसे अहम काम

    कमिश्नर के लिए वेस्ट मैनेजमेंट और बरसात के दौरान जलभराव से बचने के लिए सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करवाने का काम सबसे अहम रहेगा। वहीं स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ का पद दो महीने से खाली रहने के कारण सभी प्रोजेक्ट रुके हुए हैं। इन 1000 करोड़ के प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करवाना भी बड़ा चैलेंज है।

    लोकल बाडी मंत्री करेंगे सीएंडडी वेस्ट प्लांट का निरीक्षण

    नगर निगम कमिश्नर का पद संभालने के बाद आइएएस दविंदर सिंह पंजाब सरकार में लोकल बाडी मंत्री डाक्टर इंदरबीर सिंह निज्जर से आज ही मुलाकात कर सकते हैं। लोकल बाडी मंत्री दोपहर बाद सीएंडडी वेस्ट प्लांट का निरीक्षण करने आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ेंः-कैबिनेट मंत्री मीत हेयर व अन्य आप नेताओं को बठिंडा कोर्ट से राहत, कांग्रेस सरकार के समय धरना लगाने पर दर्ज हुआ था केस

    यह भी पढ़ेंः- तरनतारन के सभरा गांव में 12 श्मशान घाट, बिना मतलब घिरी पंचायत की 8 एकड़ जमीन, सरकारी अनुदान मिलने में हो रही परेशानी