Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट मंत्री मीत हेयर व अन्य आप नेताओं को बठिंडा कोर्ट से राहत, कांग्रेस सरकार के समय धरना लगाने पर दर्ज हुआ था केस

    By DeepikaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2022 11:27 AM (IST)

    मीत हेयर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में विपक्ष की आवाज दबाने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर पर्चे दर्ज करने के लिए राजनीतिक पैंतरेबाजी का सहारा लिया। इसी कारण उन्हें अदालत में पेश होना पड़ा।

    Hero Image
    पेशी पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री मीत हेयर के साथ विधायक व आप नेता। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बठिंडा: पंजाब के कैबिनेट मंत्री मीत हेयर, विधायक बलजिंदर कौर, विधायक प्रिंसिपल बुद्ध राम, विधायक मास्टर जगसीर सिंह, विधायक सुखवीर सिंह माइसरखाना, विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, पूर्व लोकसभा सदस्य साधु सिंह के साथ, जिला शहरी प्रधान नील गर्ग, आप नेता एडवोकेट नवदीप सिंह जीदा बठिंडा कोर्ट में दायर एक पुराने मामले में पेशी भुगतने पहुंचे। इनके अलावा कांग्रेस नेत्री पूर्व विधायक रुपिंदर कौर रूबी भी पेशी भुगतने के लिए पहुंची थीं। सीजेएम अदालत ने सभी नेताओं को बरी कर राहत दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने अपने राज में राजनीतिक पैंतरेबाजी का लिया सहारा 

    मीत हेयर ने कहा कि 24 जून 2019 को कांग्रेस सरकार के दौरान आप नेतृत्व ने बठिंडा में जनहित में धरना दिया था। इसके चलते पुलिस ने सरकारी नियमों के उल्लंघन पर आइपीसी की धारा 188 के तहत पर्चा दर्ज किया था, जिसके तहत कोर्ट में पेशी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने राज में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर पर्चे दर्ज करने के लिए राजनीतिक पैंतरेबाजी का सहारा लिया। इसी कारण उन्हें अदालत में पेश होना पड़ा। सीजेएम अदालत ने सभी नेताओं को बरी कर दिया है। 

    पिछली सरकारों में हुए घोटालों की जांच की जाएगी: मीत हेयर

    मीत हेयर ने कहा कि आप सरकार ने पिछली सरकार में हुए घोटालों की जांच शुरू कर दी है। जो सरकार अपने मंत्री को नहीं बख्शती, वह दूसरों को कैसे बख्शेगी। पिछली सरकारों के समय में हुए घोटालों की जांच की जाएगी और मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ेंः- तरनतारन के सभरा गांव में 12 श्मशान घाट, बिना मतलब घिरी पंचायत की 8 एकड़ जमीन, सरकारी अनुदान मिलने में हो रही परेशानी

    यह भी पढ़ें...जीएसटी विभाग की टीम ने दूसरे दिन चार फर्मों में की छापामारी

    जासं, बठिंडा: टैक्स चोरी कर सरकार के खजाने को नुकसान पहुंचाने वालों पर अब जीएसटी विभाग कार्रवाई करने में लग गया है। बठिंडा में विभाग की टीम ने दूसरे दिन भी चार फर्मों पर छापेमारी कर उनका रिकार्ड जब्त किया। इसके तहत पीपी प्लाजा, गोठी वर्ल्ड वाइड, गोठी टैक्सटाइल्स व इंफो विज पर छापेमारी की गई।