Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में मां को नशे की दवा खिलाकर किया बेहोश, फिर युवक के साथ भागी 14 साल की लड़की

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 02:39 PM (IST)

    महिला के पति ने बताया कि गत रात उसकी पत्नी और 14 साल की बेटी काम खत्म होने के बाद खाना खाकर दुकान पर ही सो गए थे। सुबह जब पत्नी की नींद खुली तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी और मोबाइल वहां पर नहीं है।

    Hero Image
    जालंधर में 14 साल की लड़की प्रेमी के साथ घर से भाग गई है। सांकेतिक चित्र।

    जासं, जालंधर। महानगर एक युवक के झांसे में आकर 14 साल की नाबालिग लड़की ने अपनी ही मां को खाने में नशीली दवाइयां मिलाकर दे दी। जब खाना खाने के बाद मां बेहोश हो गई तो वह युवक के साथ घर से भाग गई। घरवालों को मामले की जानकारी तब हुई जब सुबह मां की नींद खुली। उसे पता चला कि बेटी अपने साथ उसका मोबाइल भी ले गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की के घर से भागने का पता चलने के बाद घरवालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला के पति ने बताया कि गत रात उसकी पत्नी और 14 साल की बेटी काम खत्म होने के बाद खाना खाकर दुकान पर ही सो गए थे। सुबह जब पत्नी की नींद खुली तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी और मोबाइल वहां पर नहीं है। इसके उन्होंने बेटी की आसपास के इलाके में तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उन्होंने अपने रिश्तेदारों से पूछताछ की लेकिन वहां से भी लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

    पुलिस ने निकलवाई कॉल डिटेल

    थक हार कर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने भजन नाम के युवक के खिलाफ नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लड़की के पास मौजूद मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही, पुलिस ने नाबालिग की पिछले कुछ दिनों की कॉल डिटेल भी निकलवाई है ताकि पूरी कहानी का पर्दाफाश हो सके।

    यह भी पढ़ें - जालंधर में लेबर के साथ उद्योगपतियों ने शक्ति सदन के समक्ष दिया धरना, इंडस्ट्री को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की मांग

    यह भी पढ़ें - Farmers Protest: अमृतसर में सड़कों पर उतरे किसान, पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के बढ़े दामों का किया विरोध