जालंधर में मां को नशे की दवा खिलाकर किया बेहोश, फिर युवक के साथ भागी 14 साल की लड़की
महिला के पति ने बताया कि गत रात उसकी पत्नी और 14 साल की बेटी काम खत्म होने के बाद खाना खाकर दुकान पर ही सो गए थे। सुबह जब पत्नी की नींद खुली तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी और मोबाइल वहां पर नहीं है।

जासं, जालंधर। महानगर एक युवक के झांसे में आकर 14 साल की नाबालिग लड़की ने अपनी ही मां को खाने में नशीली दवाइयां मिलाकर दे दी। जब खाना खाने के बाद मां बेहोश हो गई तो वह युवक के साथ घर से भाग गई। घरवालों को मामले की जानकारी तब हुई जब सुबह मां की नींद खुली। उसे पता चला कि बेटी अपने साथ उसका मोबाइल भी ले गई है।
लड़की के घर से भागने का पता चलने के बाद घरवालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला के पति ने बताया कि गत रात उसकी पत्नी और 14 साल की बेटी काम खत्म होने के बाद खाना खाकर दुकान पर ही सो गए थे। सुबह जब पत्नी की नींद खुली तो उन्हें पता चला कि उनकी बेटी और मोबाइल वहां पर नहीं है। इसके उन्होंने बेटी की आसपास के इलाके में तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उन्होंने अपने रिश्तेदारों से पूछताछ की लेकिन वहां से भी लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
पुलिस ने निकलवाई कॉल डिटेल
थक हार कर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने भजन नाम के युवक के खिलाफ नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लड़की के पास मौजूद मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही, पुलिस ने नाबालिग की पिछले कुछ दिनों की कॉल डिटेल भी निकलवाई है ताकि पूरी कहानी का पर्दाफाश हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।