Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: अमृतसर में सड़कों पर उतरे किसान, पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के बढ़े दामों का किया विरोध

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 01:37 PM (IST)

    अमृतसर में किसानों ने गोल्डन गेट भंडारी पुल नारायणगढ़ कंपनी बाग चंबा बल्ला आदि जगहों रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल हुईं। उन्होंने तीनों कृषि कानून भी रद करने की मांग उठाई।

    Hero Image
    अमृतसर में पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसान संगठनों के सदस्य। जागरण

    जासं, अमृतसर। बुधवार 8 जुलाई को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अलग-अलग किसान संगठनों ने रास्ता रोको आंदोलन के तहत अमृतसर जिले में एक दर्जन के करीब स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किए। ये प्रदर्शन पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों की गई वृद्धि के खिलाफ किए गए हैं। किसान संगठनों ने सड़कों पर अपने वाहन लगाकर रास्ता बंद कर दिया। इसके बाद केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने केंद्र सरकार के पुतले फूंक कर मांग की कि पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामों में बढ़ोत्तरी तुरंत वापस ली जाए। उन्होंने तीनों कृषि सुधार कानून वापस लेने की भी मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को अमृतसर में पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामों बढ़ोतरी का विरोध करते हुए किसान। इसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

    पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाए गए अनावश्यक टैक्स वापस लिए जाएं ताकि गरीब आदमी, किसान और मजदूर दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर सके। अमृतसर में किसानों ने गोल्डन गेट, भंडारी पुल, नारायणगढ़, कंपनी बाग, चंबा, बल्ला आदि जगहों रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल हुईं।

    यह भी पढ़ें - पंजाब की जेलों से पेरोल पर गए 172 कैदी फरार, कोरोना काल में प्रशासन ने भेजे थे घर

    यह भी पढ़ें - जालंधर में लेबर के साथ उद्योगपतियों ने शक्ति सदन के समक्ष दिया धरना, इंडस्ट्री को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की मांग