Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में लेबर के साथ उद्योगपतियों ने शक्ति सदन के समक्ष दिया धरना, इंडस्ट्री को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की मांग

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 12:05 PM (IST)

    जालंधर में बिजली संकट के चलते इंडस्ट्री में तीन दिन का वीकली आफ बढ़ने के बाद उद्योगपति गुस्से में हैं। उद्योगपतियों का कहना है कि सरकार उद्योग को बर्बाद करने पर तुली है। रोज ऐसे आदेशों के बाद इंडस्ट्री का सरवाइव करना मुश्किल हो जाएगा।

    Hero Image
    जालंधर में पावरकाम के नॉर्थ जोन मुख्यालय शक्ति सदन के समक्ष प्रदर्शन करते हुए उद्योगपति।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जागरण संवाददाता, जालंधर बिजली की किल्लत के चलते इंडस्ट्री पर लगाए गए दूसरे वीकेंड से त्रस्त उद्योगपतियों ने वीरवार को पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के नॉर्थ जोन मुख्यालय शक्ति सदन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। सूक्ष्म, मध्यम एवं बड़े उद्योगों के संचालक उद्योगपतियों के साथ फैक्ट्रीज में काम करने वाले श्रमिक भी इस रोष प्रदर्शन में शामिल हुए। सुबह 11 बजे  शुरू हुआ रोष प्रदर्शन दोपहर तक जारी रहा। इस प्रदर्शन में जालंधर के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन वेलफेयर एसोसिएशन के राजन गुप्ता ने कहा कि धरना प्रदर्शन के दौरान पीएसपीसीएल नार्थ जोन के चीफ इंजीनियर जानेंद्र दानिया ने उद्योगपतियों से बात की एवं उद्योगपतियों की आवाज पीएसपीसीएल पटियाला हेड ऑफिस तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

    इस धरना प्रदर्शन में गदईपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान सुखविंदर कालिया, स्वर्ण पार्क इंडस्ट्री एसोसिएशन से श्री कृष्ण पासी, राओवली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अश्विनी अग्रवाल, फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन वेलफेयर एसोसिएशन के राजन गुप्ता एवं नवदीप बावा, मुबारकपुर शेखे  एसोसिएशन के संजीव भारद्वाज , वरियाणा इंडस्ट्री एसोसिएशन के जसरूप नरूला, लेदर कंपलेक्स एसोसिएशन की तरफ से श्री बवेजा ,फाउंड्री एसोसिएशन से नरेश सेहगल एवं गमन मूंगा, मानव पुरी, संदीप शारदा एवं गदईपुर इंडस्ट्रियल की कार्यकारिणी गगन मल्होत्रा, सुनील शर्मा मनीष गुप्ता, दीपक चोपड़ा मौजूद थे। विधानसभा हल्का जालंधर नॉर्थ के पूर्व विधायक केडी भंडारी ने कहा कि इंडस्ट्री की बिजली सप्लाई बंद करना राज्य की मौजूदा कैप्टन सरकार के नालायकी है। सरकार को समय रहते बिजली की मैनेजमेंट करनी चाहिए थी, ताकि भारी डिमांड के दौरान भी बिजली सप्लाई निर्विघ्न जारी रहती। उन्होंने कहा कि 2017 में सरकार बनाने से पहले कांग्रेस ने दावा किया था की प्रत्येक वर्ग को 24 घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन सरकार के अन्य वादों की तरह यह वादा भी पूरा नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि वह चंडीगढ़ में होने के चलते धरना स्थल पर नहीं पहुंच सके।

    हालांकि इस धरना प्रदर्शन में शहर की कई इंडस्ट्री एसोसिएशन ने भाग भी नहीं लिया। तर्क दिया गया कि बिजली कट लगाने का फैसला पावरकाम मुख्यालय की तरफ से लिया गया है और मात्र नॉर्थ जोन से संबंधित नहीं है। इस वजह से शक्ति सदन के समक्ष धरना देने से समस्या का हल नहीं होगा। जालंधर इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सग्गू ने कहा कि शुक्रवार को पटियाला में पावरकॉम के डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन सुबह 11 बजे बैठक निर्धारित की गई है। विधायक बावा हेनरी की तरफ से जालंधर के उद्योगपतियों की बैठक तय करवाई गई है। इस बैठक में जालंधर की प्रमुख इंडस्ट्री एसोसिएशनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।