Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IT Raid In Jalandhar: ज्वेलर्स के व्यावसायिक एवं रिहायशी ठिकानाें पर रेड, विभाग ने खंगाला रिकार्ड

    By Manupal SharmaEdited By: Deepika
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 02:19 PM (IST)

    IT Raid In Jalandhar शहर में वीरवार काे आयकर विभाग की रेड से हड़कंप मच गया। छापामारी के दौरान बिक्री और खरीद के आंकड़े रिकार्ड के साथ मिलाए जा रहे हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है।

    Hero Image
    IT Raid In Jalandhar: शहर में वीरवार सुबह आयकर विभाग की रेड। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। IT Raid In Jalandhar: कुछ ही दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर से आयकर विभाग ने महानगर के कुछ ज्वेलर्स के व्यावसायिक एवं रिहायशी भवनों पर छापामारी की है। वीरवार अलसुबह से शुरू हुई कार्रवाई बाद दोपहर तक भी जारी है। जिन भवनों के ऊपर छापामारी की जा रही है, वहां पर पुलिस तैनात किया गया है। किसी को भी अंदर बाहर नहीं आने दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्यूटर में दर्ज एंट्री का स्टाक के साथ किया जा रहा मिलान

    फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी छापामारी के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छापामारी के दौरान बिक्री और खरीद के आंकड़े रिकार्ड के साथ मिलाए जा रहे हैं। इनसे जुड़े तमाम दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही कंप्यूटर में दर्ज एंट्री का स्टाक के साथ मिलान भी करवाया जा रहा है।

    जालंधर के बाहर वाले आयकर अधिकारी रेड में शामिल

    छापामारी के दौरान कुछ सामान्य कागज पर लिखी गई जानकारी भी प्राप्त हुई है। खास बात यह है कि इस बार भी विभाग ने जालंधर के बाहर वाले आयकर अधिकारियों को छापामारी में शामिल किया है। दूसरी तरफ लुधियाना में भी आयकर विभाग की टीमों ने दस्तक दी है। 

    इससे पहले भी हो चुकी है विभाग की रेड

    बता दें कि, इससे पहले भी आयकर विभाग ने जालंधर शहर में रेड की थी। आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग ने शहर के एक बड़े उद्योगपति एवं नामी बुकी के परिसरों पर रेड की थी। छापामारी को लेकर गोपनीयता बरती गई थी। इस दौरान जालंधर आयकर विभाग की टीम तक को शामिल नहीं किया गया था।

    यह भी पढ़ेंः- IT Raid In Ludhiana: सरदार ज्वैलर्स व कास्मेटिक रिटेलर के परिसरों पर छापेमारी, कब्जे में ली कच्ची पर्चियां

    यह भी पढ़ेंः- बलिदान को याद करवाती शादमान चौक की मिट्टी पहुंची लुधियाना, श्री करतारपुर साहिब नतमस्तक होने पहुंचा था परिवार