IT Raid In Jalandhar: ज्वेलर्स के व्यावसायिक एवं रिहायशी ठिकानाें पर रेड, विभाग ने खंगाला रिकार्ड
IT Raid In Jalandhar शहर में वीरवार काे आयकर विभाग की रेड से हड़कंप मच गया। छापामारी के दौरान बिक्री और खरीद के आंकड़े रिकार्ड के साथ मिलाए जा रहे हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है।

जागरण संवाददाता, जालंधर। IT Raid In Jalandhar: कुछ ही दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर से आयकर विभाग ने महानगर के कुछ ज्वेलर्स के व्यावसायिक एवं रिहायशी भवनों पर छापामारी की है। वीरवार अलसुबह से शुरू हुई कार्रवाई बाद दोपहर तक भी जारी है। जिन भवनों के ऊपर छापामारी की जा रही है, वहां पर पुलिस तैनात किया गया है। किसी को भी अंदर बाहर नहीं आने दिया जा रहा है।
कंप्यूटर में दर्ज एंट्री का स्टाक के साथ किया जा रहा मिलान
फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी छापामारी के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छापामारी के दौरान बिक्री और खरीद के आंकड़े रिकार्ड के साथ मिलाए जा रहे हैं। इनसे जुड़े तमाम दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही कंप्यूटर में दर्ज एंट्री का स्टाक के साथ मिलान भी करवाया जा रहा है।
जालंधर के बाहर वाले आयकर अधिकारी रेड में शामिल
छापामारी के दौरान कुछ सामान्य कागज पर लिखी गई जानकारी भी प्राप्त हुई है। खास बात यह है कि इस बार भी विभाग ने जालंधर के बाहर वाले आयकर अधिकारियों को छापामारी में शामिल किया है। दूसरी तरफ लुधियाना में भी आयकर विभाग की टीमों ने दस्तक दी है।
इससे पहले भी हो चुकी है विभाग की रेड
बता दें कि, इससे पहले भी आयकर विभाग ने जालंधर शहर में रेड की थी। आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग ने शहर के एक बड़े उद्योगपति एवं नामी बुकी के परिसरों पर रेड की थी। छापामारी को लेकर गोपनीयता बरती गई थी। इस दौरान जालंधर आयकर विभाग की टीम तक को शामिल नहीं किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।