Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के जुर्म में जेल गया, सजा काटी और फिर दिखाने लगा चमत्कार, 'येशू-येशू' वाले पादरी बजिंदर सिंह की पूरी कहानी

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 10:28 PM (IST)

    यह कहानी है पादरी बजिंदर सिंह की जिसने जेल से बाहर आकर मतांतरण का खेल शुरू किया और झूठ के आधारपर विशाल साम्राज्य खड़ा किया। उसने लोगों को चमत्कार से इलाज के दावे से अपनी ओर आकर्षित किया और फिर उनका शोषण किया। हाल ही में मोहाली की अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आइए उसकी कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    एक पास्टर की कहानी: जेल, मतातंरण का मोहजाल और जेल (जागरण ग्राफिक्स)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। यह कहानी है एक झगड़ालू युवक की, जिसने आवेश में आकर हत्या की, जेल गया और फिर जेल से बाहर आकर ईसाई धर्म अपनाया। वह पास्टर का चोला पहनकर चमत्कार से इलाज करने का दावा करता और अपने इसी दावे से उसने विशाल साम्राज्य खड़ा किया। बड़े-बड़े उपदेश देने के बावजूद अपनी वासना में अंधे होकर उसने उन्हीं लोगों को अपनी वासना का शिकार बनाया, जो उसे बहुत मानते थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे शुरू हुआ मतांतरण का खेल

    यहां बात हो रही है पास्टर बजिंदर सिंह (Bajinder Singh) की जिसने हरियाणा की जेल से निकलकर मतांतरण का ऐसा खेल शुरू किया कि कुछ ही वर्षों में उसने पंजाब सहित देश-विदेश में अनेक हिंदुओं व सिखों को ईसाई बना डाला।

    बजिंदर के देशभर में 22 केंद्र हैं, जिनमें मुख्य रूप से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, त्रिपुरा, हरियाणा, गुजरात, झारखंड व ओडिशा शामिल हैं। इसके अलावा, उसके 12 केंद्र अमेरिका, ब्रिटेन, दुबई, मारीशस, मलेशिया, आस्ट्रेलिया, इजरायल, न्यूजीलैंड, फिजी व रवांडा में भी हैं।

    पास्टर बजिंदर सिंह ने लोगों की कमजोरी को अपने मतांतरण मिशन का आधार बनाया। उसने यह दावा करना शुरू किया कि वह प्रभु यीशू से प्रार्थना करके किसी भी लाइलाज बीमारी का इलाज कर सकता है। लोगों को उसके चमत्कार से उपचार करना इतना पसंद आया कि वे इलाज कराने के लिए रात-दिन उसकी ओर चले गए और अपना मूल धर्म छोड़कर ईसाई बन बैठे।

    वीडियो में चलता है 'मेरा येसू-येसू गाना'

    आज बजिंदर के ईसाई अनुयायियों की संख्या कई लाख है। 42 वर्षीय बरजिंदर सिंह के उपदेशों के वीडियो में ‘मेरा येसू येसू’ गाना चलता है। इंटरनेट पर उपलब्ध वीडियो में पास्टर बजिंदर यीशू की कृपा से गंभीर रोगों का इलाज करने का दावा करता है।

    मोहाली के माजरी व जालंधर के ताजपुर में पास्टर बजिंदर सिंह की ‘विजडम एंड ग्लोरी मिनिस्ट्री’ चर्च अपने आकर्षक नारों व विज्ञापनों के साथ संकट में पड़े लोगों के लिए पूजा स्थल बन चुकी हैं।

    प्रत्येक सप्ताह हजारों लोग ईश्वरीय हस्तक्षेप की उम्मीद में और पास्टर द्वारा प्रदान की जाने वाली ‘चमत्कारी चिकित्सा सेवाओं’ के लिए आकर्षित होकर यहां आते हैं।

    स्वयंसेवकों का कहना है कि चर्च की आय दान और तेल, साबुन व 'चिकित्सा जल' जैसे उत्पादों की बिक्री से आती है। पास्टर बजिंदर सिंह के चर्च में ‘चमत्कारी’ सेवाएं मुफ्त में नहीं मिलती हैं। पास्टर व उसकी टीम ने एक अनूठा मॉडल अपनाया हुआ है- आध्यात्मिक हस्तक्षेप के लिए भारी शुल्क।

    यह भी पढ़ें- पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट से झटका, यौन उत्पीड़न मामले में दोषी करार; एक अप्रैल को सुनाई जाएगी सजा

    25 हजार से लेकर कई लाख तक वसूल जाते रुपये

    एक साधारण प्रार्थना सत्र या चिकित्सा परामर्श की लागत 25,000 रुपये से लेकर कई लाख रुपये तक हो सकती है। सबसे विशेष सत्र, जिन्हें ‘चिकित्सा सभाएं’ कहा जाता है। यूट्यूब पर पास्टर के 3.75 मिलियन फालोअर्स हैं।

    कई बॉलीवुड सितारे जैसे चंकी पांडे, जया प्रदा, अरबाज खान, तुषार कपूर व आदित्य पंचोली अतीत में उनकी भव्य ईसाई प्रार्थना सभाओं में शामिल हो चुके हैं।

    महिला से मारपीट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेगी मोहाली पुलिस महिला से दुराचार के मामले में आजीवन कारावास की सजा होने के बाद मानसा जेल भेजे गए पास्टर बजिंदर सिंह को मोहाली पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है।

    उसके खिलाफ हाल ही में मोहाली के थाना माजरी में एक अन्य महिला से मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में अभी तक आरोपित पास्टर से पूछताछ नहीं हो सकी है।

    मुकदमे की कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए उससे पूछताछ की जरूरत है। ऐसे में अब मोहाली पुलिस शीघ्र अदालत में याचिका लगाएगी जिसमें उसे जेल से पूछताछ के लिए मोहाली लाने के आदेश मांगे जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- रेप केस में पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, मोहाली की अदालत का फैसला

    comedy show banner
    comedy show banner