जालंधर में रेलवे गोदाम में लगी आग ने तारों और सिग्नल बॉक्स को किया खाक, दमकल की सात गाड़ियों ने पाया काबू
Punjab News पंजाब के जालंधर में रेलवे के सिग्नल एंड टैलीकम्युनिकेशन (एसएंडटी) गोदाम में रखी तारें और सिग्नल बॉक्स जलकर राख हो गए। बशीरपुरा पानी की टंकी के पास कूड़े के ढेर में आग लगने से यह हादसा हुआ। आग इतनी भयानक थी कि डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
जागरण संवाददाता, जालंधर। बशीरपुरा पानी की टंकी के पास कूड़े के ढेर को लगाई आग रेलवे के सिग्नल एंड टैलीकम्युनिकेशन (एसएंडटी) में रखी तारों, सिग्नल बॉक्स में लग गई। क्योंकि जहां आग लगाई गई थी, उसके साथ ही गोदाम की दीवार थी और झाडियों से, वृक्ष के सूखे पत्तों से होते हुए गोदम में रखी तारों में आग भड़क गई।
घटना करीब एक बजे की है और डेढ़ घंटे में दमकल विभाग की सात गाड़ियों की मदद से एसएंडटी दफ्तर की तरफ से आग पर काबू पाने की घोषणा भी कर दी।
मगर गौदाम के ही पीछे रेल लाइन गुजरती है और उसके साथ ही कैरेज एंड वैगन का दफ्तर है। दीवार के दूसरी तरफ आग सुलग रही थी और इस सबसे हर कोई अनजान था।
झाड़ियों और जमींन पर पड़े सूखे पत्तों से होते हुए से होते हुए दफ्तर की रेलिंग पर आ गई। जहां तक दमकल विभाग की गाड़ियां भी नहीं पहुंच पाई।
यह भी पढ़ें- 'यशू-यशू' वाले पादरी बजिंदर के बाद अब साथी पर पुलिस का एक्शन, YouTube पर अपलोड किया था आपत्तिजनक वीडियो
काफी मशक्कतों के बाद आग पर पाया गया काबू
हालातन रेल कर्मचारी खुद ही झाड़ियों और बाल्टियों में पानी भर कर आग बुझाते हुए रहे। बाद में अग्निशमन यंत्रों को भी लाया गया, जिसका बाद स्थिति पर नियंत्रण हो पाया। मगर सूखे पत्तों और झाड़ियों की वजह से आग बीच-बीच में सुलगती जा रही थी।
रेल कर्मचारी मनोज ने बताया कि अक्सर गोदाम की पीछे कूड़े को कोई न कोई आग लगा जाता है। जिन्हें कई बार रोका भी गया है, मगर कोई सुनता नहीं।
वीरवार दोपहर एक बजे के करीब कूड़े पर लगी हुई आग दीवार के साथ लगी झाड़ियों और सूखे पत्तों की बेल से होकर गोदाम में आ गई। जब तक बाकी रेल कर्मचारी समझ पाते आग इतनी ज्यादा फैल गई कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
दमकल विभाग की टीमों को किया गया सूचित
क्योंकि गौदाम में तारों, सिग्नल बॉक्स आदि पड़े हुए थे। जिससे आग बुरी तरह से फैल गई और दमकल विभाग की टीमों को सूचित किया गया। इतने में ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) कनेक्शन को भी काट दिया गया।
क्योंकि उसमें 25 हजार का वोल्टेज था, अगर आग बुझाते समय पानी उस पर पड़ता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
जिसके चलते ही सावधानियां रखते हुए उसे बंद कर दिया गया था। दोपहर डेढ़ बजे के करीब दमकल विभाग की तीन गाड़ियां भी पहुंच गई और आग बुझाने में जट गई।
यह भी पढ़ें- मनोरंजन कालिया ग्रेनेड अटैक केस: UP के शादिर अली ने दिया हमले को अंजाम, 100 CCTV खंगालकर पुलिस ने की पहचान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।