Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यशू-यशू' वाले पादरी बजिंदर के बाद अब साथी पर पुलिस का एक्शन, YouTube पर अपलोड किया था आपत्तिजनक वीडियो

    उम्रकैद की सजा काट रहे पास्टर बजिंदर सिंह (Pastor Bajinder Singh) के सहयोगी आशीष राज कुमार पर पीड़िता और उसके पति की पहचान उजागर करने का आरोप है। उसने यू-ट्यूब चैनल पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए थे। पीड़िता की शिकायत पर बलौंगी थाने में केस दर्ज हुआ है और चैनल बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Digital Desk Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 10 Apr 2025 11:08 AM (IST)
    Hero Image
    दुष्कर्म के दोषी पास्टर बजिंदर के साथी पर केस दर्ज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मोहाली। Mohali News: दुष्कर्म के केस में उम्रकैद की सजा काट रहे पास्टर बजिंदर सिंह (Pastor Bajinder Singh) के सहयोगी के खिलाफ अब बलौंगी थाने में केस दर्ज किया गया है।

    पीड़िता और उसके पति की पहचान सार्वजनिक करने आरोप

    आरोपित पर आरोप है कि उसने पीड़िता के कई वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर पीड़िता और उसके पति की पहचान को सार्वजनिक किया है।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: फरार पादरी जश्न गिल ने गुरदासपुर कोर्ट में किया सरेंडर, BCA छात्रा के साथ रेप का आरोप

    एक वीडियो में आरोपित दूसरे सहयोगी पर फोन पर बात करता हुआ दिखाई देता है, जिसमें सहयोगी उसे (पीड़िता) को आपत्तिजनक शब्द बोलता है।

    पीड़िता ने पास्टर के सहयोगी के खिलाफ पुलिस में दी थी शिकायत

    इस बारे में पता चलने पर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की और बलौंगी पुलिस ने पास्टर के सहयोगी आशीष राज कुमार के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू करने के साथ ही इन चैनलों को बंद करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को पीड़िता का पति सामने आया और कहा कि पास्टर बजिंदर सिंह के समर्थकों की ओर से यू-ट्यूब चैनलों पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं। पास्टर के समर्थक दावा कर रहे हैं कि इस केस को लेकर मीडिया ने पहले ही पास्टर बजिंदर सिंह के खिलाफ माहौल बनाया, जिसके तहत कोर्ट ने पास्टर के खिलाफ फैसला सुनाया।

    यह भी पढ़ें- हत्या का प्रयास, रेप और धर्मांतरण... जेल से शुरू हुई थी पादरी बजिंदर की कहानी, फिर ऐसे खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य