मनोरंजन कालिया ग्रेनेड अटैक केस: UP के शादिर अली ने दिया हमले को अंजाम, 100 CCTV खंगालकर पुलिस ने की पहचान
पंजाब के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर पर सोमवार रात्रि ग्रेनेड फेंककर फरार मुख्य आरोपित की पुलिस ने पहचान कर ली है तथा उसे शरण देने वाले दो लोगों को गाजियाबाद व मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले हमले में शामिल जालंधर के दो युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित घर पर सोमवार रात्रि ग्रेनेड फेंककर फरार मुख्य आरोपित की पुलिस ने पहचान कर ली है तथा उसे शरण देने वाले दो लोगों को गाजियाबाद व मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले, हमले में शामिल जालंधर के दो युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एनआइए ने भी घटना की जांच आरंभ कर दी है
साजिश में छह लोगों के संलिप्त होने की जानकारी भी सामने आई है। एनआइए ने भी घटना की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जालंधर से लेकर गाजियाबाद तक सौ के अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर मुख्यारोपित की पहचान की गई। उसका नाम शादिर अली है, जो उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के गांव शाम सोलियां का रहने वाला है।
दो लोगों को गाजियाबाद व मेरठ से गिरफ्तार किया
वह जालंधर से फरार होकर कुछ देर के लिए गाजियाबाद भी गया था। पुलिस ने जिन दो लोगों को गाजियाबाद व मेरठ से गिरफ्तार किया है, उन्होंने शादिर को शरण दी थी तथा उसके कहने पर ग्रेनेड हमले में प्रयुक्त ई-रिक्शा के चालक के खाते में 3,500 रुपये पेटीएम से भेजे थे।
सूत्रों के अनुसार, शादिर अली को विदेश में बैठे गैंग्सटर लारेंस बिश्नोई के गुर्गे एवं पाकिस्तानी डान शहजाद भट्टी के करीबी जीशान अख्तर ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कालिया के घर हमले का आदेश दिया था।
जीशान पटियाला जेल से छूटने के बाद मदरसे में भी रहा
जीशान पटियाला जेल से छूटने के बाद कुछ समय के लिए उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अफजलगढ़ में एक मदरसे में भी रहा था। वहां उसने अपना गैंग तैयार किया था। इससे पूर्व, ग्रेनेड हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मनोरंजन कालिया से बातचीत की थी। उसके पश्चात एनआइए के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं।
बताया गया है कि एनआइए से तालमेल के बाद ही तीनों आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। पंजाब पुलिस भी वारदात के पीछे साजिश की कडि़यां जोड़ रही है। इसके लिए पंजाब पुलिस की तीन टीमें हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रदेश गई हैं।जालंधर से ट्रेन में भागा मुख्य आरोपित, पहले कुरुक्षेत्र उतरा, फिर गाजियाबाद गयाआरोपित रविंदर व सतीश मौसेरे भाई हैं।
वारदात में प्रयोग किया गया ई-रिक्शा सतीश का
वारदात में प्रयोग किया गया ई-रिक्शा सतीश का है। शादिर अली उन्हें बस स्टैंड के पास मिला था। उसने 3,500 रुपये में उनका ई-रिक्शा किराये पर लिया था। सतीश के खाते में 3,500 रुपये आए थे। यह रुपये गाजियाबाद के एक मोबाइल नंबर से भेजे गए थे।
शादिर अली ने बस स्टैंड के पास ही दोनों को पहले शराब पिलाई, फिर वह उन्हें मनोरंजन कालिया के घर की ओर ले गया और कालिया का घर आते ही उसने उनके घर पर चलते ई-रिक्शा से ग्रेनेड फेंका। ई-रिक्शा रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ गया।
मुख्य आरोपित ने चुना ट्रेन का रास्ता
मुख्य आरोपित ने रेलवे स्टेशन के निकट दोमोरिया फ्लाइओवर के पास ई-रिक्शा से उतरकर कपड़े बदले और रेलवे स्टशेन की ओर निकल गया। वहां से वह ट्रेन में बैठकर दिल्ली की ओर फरार हो गया। रेलवे स्टेशन से सुबह चार बजे दिल्ली की ओर ट्रेन जाती है।
सीसीटीवी फुटेज में सब आया सामने
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद सामने आया कि वह जालंधर से निकलने के बाद हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ट्रेन से उतरा। वहां से वह फिर ट्रेन से गाजियाबाद पहुंचा। इससे आगे वह बस से भागा। यह बात सामने आई है कि सतीश व रविदंर को 25-25 हजार रुपये देने की बात हुई थी। दोनों के मोबाइल फोन की जांच भी की जा रही है कि उन्होंने कहां और किससे बात की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।