Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: तरनतारन में डीएसपी-एसएचओ के सामने SI की गोली मारकर हत्या, आरोपित फरार

    पंजाब के तरनतारन जिले के गांव कोट मोहम्मद खां में विवाद सुलझाने गए थाना श्री गोइंदवाल साहिब के एडिशनल एसएचओ सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की रिवाल्वर छीनकर उसी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में एएसआइ जसबीर सिंह को भी गंभीर चोटें आईं उनकी बाजू टूट गई। इसके साथ ही घटना को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 10 Apr 2025 01:40 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब के तरनतारन में डीएसपी-एसएचओ के सामने एसआई की गोली मारकर हत्या (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। खडूर साहिब हलके के गांव कोट मोहम्मद खां में बुधवार रात लगभग पौने दस बजे विवाद सुलझाने गए थाना श्री गोइंदवाल साहिब के एडिशनल एसएचओ सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की रिवाल्वर छीनकर उसी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में एएसआइ जसबीर सिंह को भी गंभीर चोटें आईं, उनकी बाजू टूट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित गोली मारकर फरार हो गए

    हैरानी की बात है कि यह सब डीएसपी अतुल सोनी और एसएचओ इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह गिल की मौजूदगी में हुआ। आरोपित फरार हो गए। देर रात डीआइजी हरमनबीर सिंह गिल ने मौके पर पहुंचे।

    एक गांव में विवाद सुलझाने गए थे

    आम आदमी पार्टी समर्थित सरपंच कुलदीप सिंह के बेटे का गांव के ही अर्शदीप सिंह के साथ पिछले दस दिनों से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों में कई बार कहासुनी हुई है। सरपंच कुलदीप और अन्य के खिलाफ दूसरे पक्ष ने शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार सुबह 11 बजे दोनों पक्षों के बीच फिर कहासुनी हुई।

    शाम चार बजे विवाद सुलझाने के लिए समय तय किया गया, लेकिन सरपंच गुट ने गुंडागर्दी शुरू कर दी। दूसरे पक्ष ने पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायत की। थाना श्री गोइंदवाल साहिब के एडिशनल प्रभारी सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह के नेतृत्व में एएसआइ जसबीर सिंह और पुलिस पार्टी रात साढ़े आठ बजे गांव के लिए रवाना हुई।

    आरोपितों सब इंस्पेक्टर की रिवाल्वर छीनकर चला दी गोली

    लगभग 9.35 बजे जब सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह ने विवाद सुलझाने के लिए सरपंच गुट को पीछे हटने के लिए कहा, तो आरोपितों ने उनकी रिवाल्वर छीनकर उन पर तीन गोलियां चला दीं। एक गोली लगने से सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। एएसआइ जसबीर सिंह को भी पीट-पीटकर उनकी बाजू तोड़ दी गई।

    सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह और एएसआइ जसबीर सिंह को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चरणजीत सिंहको मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान उपस्थित रहे डीएसपी अतुल सोनी व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह गिल गोलियों की आवाज सुनकर पीछे हट गए।

    सख्त कार्रवाई के आदेश जारी

    रात 11.30 बजे डीआइजी हरमनबीर सिंह गिल ने मौके पर पहुंचकर एसएसपी अभिमन्यु राणा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। एसपी (आइ) अजयराज सिंह की अगुआई में जांच होगी। सरपंच कुलदीप सिंह सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- झगड़े के बाद नाराज पिता को गया मनाने, गोली मारकर की बेटे की हत्या; बुझ गया घर का इकलौता चिराग