Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: झगड़े के बाद नाराज पिता को गया मनाने, गोली मारकर की बेटे की हत्या; बुझ गया घर का इकलौता चिराग

    बठिंडा के एक गांव में पिता ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद अगले दिन बेटा पिता से बात करने के लिए गया था। लेकिन वहां दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ और पिता ने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 16 Feb 2025 05:38 PM (IST)
    Hero Image
    बठिंडा में पिता ने बेटे की गोलामारकर हत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता बठिंडा। घरेलू विवाद के कारण जिले के गांव चक रुलदू सिंह वाला में रविवार को एक बाप ने अपने ही सगे व इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है।

    हत्या आरोपित ने बाप ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर 12 बोर से गोली मारकर की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना संगत पुलिस ने आरोपित बाप को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाप-बेटे में नहीं बनती थी

    मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा की मोर्चरी में रखा गया है। मृतक की पत्नी के अनुसार दोनों बाप-बेटे में नहीं बनती थी। शनिवार रात्रि और रविवार सुबह भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से उसके पति की हत्या हुई है।

    थाना संगत के एसएचओ पारस चहल ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव चक रूलदू सिंह वाला निवासी सुखविंदर सिंह ने अपने बेटे अर्शप्रीत सिंह (34) पर उसके घर गांव चक रुलदू सिंह वाला में अपनी 12 बोर रिवाल्वर से गोली चला दी और मौके से फरार हो गया।

    घायल अर्शप्रीत सिंह को उपचार के लिए बठिंडा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- पत्नी ने पति के साथ खेला ब्लैकमेलिंग का खेल, आत्महत्या की धमकी देकर हड़पे 50 लाख; फिर करने लगी 5 करोड़ की डिमांड

    हत्या की वजह घरेलू झगड़ा

    मृतक की पत्नी के अनुसार हत्या करने की वजह घरेलू झगड़ा है। उन्होंने बताया कि उसका पति व ससुर दोनों ही खेतीबाड़ी करते है। उनके परिवार के पास करीब 22 किल्ले जमीन है। लेकिन उसके पति व ससुर की आपस में नही बनती थी। उनके बीच हर छोटी-मोटी बात को लेकर झगड़ा होता रहता था।

    बीती शनिवार रात्रि भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। रविवार सुबह जब उसके पति अपने पिता के साथ बात करने के लिए उनके घर गए तो वहां पर भी दोनों के बीच झगड़ा हो गया़ जिसके बाद उसके ससुर ने अपनी 12 बोर की रिवाल्वर से उसके पति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

    इकलौता बेटा था मृतक

    मृतक अपने परिवार को इकलौता बेटा था, जबकि वह अपने पीछे अपनी दो बेटियां,पत्नी,मां और दादी को छोड़ गया है। एसएचओ पारस चहल ने बताया कि ने बताया कि मृतक की पत्नी हरपिंदर कौर के बयानों पर आरोपित बाप सुखविंदर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में पुलिसकर्मी की रंगदारी, कबाड़ी से मांगी 5 लाख की रिश्वत, बीवी-बच्चों को जबरन हिरासत में रखने का भी आरोप