Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पत्नी ने पति के साथ खेला ब्लैकमेलिंग का खेल, आत्महत्या की धमकी देकर हड़पे 50 लाख; फिर करने लगी 5 करोड़ की डिमांड

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 09:35 AM (IST)

    पंजाब के जालंधर जिले के डिफेंस कॉलोनी में एक महिला ने अपने पति को आत्महत्या की धमकी देकर 50 लाख रुपये हड़प लिए और फिर 5 करोड़ रुपये की मांग की। परेशान पति ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और महिला और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि दोनों की साल 2017 में शादी हुई थी।

    Hero Image
    पत्नी ने पति को आत्महत्या की धमकी देकर 50 लाख रुपये हड़प लिए। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, जालंधर। थाना बारादरी के तहत आने वाली डिफेंस कॉलोनी में एक महिला ने अपने पति से आत्महत्या की धमकी देकर 50 लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद पति से फिर पांच करोड़ की मांग की।

    पति ने परेशानी के चलते शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने जांच के दौरान शांति कुंज पटियाला की रहने वाली परेक्षा गुप्ता और उसके पिता ऋषिपाल के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

    2017 में हुई थी शादी

    पुलिस को डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले 33 वर्षीय बासू अग्रवाल ने बताया कि वह ठेकेदारी (सड़कें बनाने) का काम करता है। उसकी शादी 2017 में शांति कुंज पटियाला की रहने वाली परेक्षा गुप्ता से हिंदू रीति रिवाजों से हुई थी। शादी के कुछ महीनों के ही पत्नी ने तंग करना शुरू कर दिया था और उसके माता-पिता से गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया। 2018 में उसके बेटी का जन्म हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- पति ने चाकू से गला रेतकर पत्‍नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस से बोला- 'मुझे कोई मलाल नहीं' और बताया सनसनीखेज सच

    बेटी के जन्म के बाद पत्नी का गुस्सा ज्यादा बढ़ गया और वह बात-बात पर लड़ाई झगड़े पर उतर आती थी। इसी चलते वह अपने मायके चली गई। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसे आत्महत्या कर झूठे केस फंसाने और माता-पिता की इज्जत बदनाम करने की धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग करने लगी। उसने बच्ची के भविष्य के लिए किसी से बात नहीं की, लेकिन वह नहीं मानी, जिस कारण वह डर गया।

    50 लाख मिलते ही 5 करोड़ की करने लगी डिमांड

    उसने मार्च 2021 में 20 लाख रुपये पत्नी के खाते में डाल दिए, लेकिन वह फिर उसे परेशान करने लगी तो उसने दोबारा 30 लाख रुपये अप्रैल 2021 में उसके खाते में आरटीजीएस कर दिए। उसने अपने ससुर से बात की, तो वह भी उल्टा उसे डराने लगे। पैसे लेने के बाद पत्नी ने पांच करोड़ रुपये और मांगने शुरू कर दिए।

    उसने परेशानी की बात परिवार के सदस्यों से की तो सभी से बैठकर बात करने की कोशिश की, लेकिन पत्नी नहीं मानी। वह आखिरी बार घर से जाते समय उसके माता-पिता के पर्सनल लाकर से दो लाख रुपये की नकदी सहित सोने के गहने लेकर चली गई और फिर पैसों की मांग करने लगी, जिसकी शिकायत उसने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी।

    पुलिस ने जांच के लिए बाप-बेटी को बुलाया, लेकिन वह नहीं आए। थाना बारादरी के जांच अधिकारी एएसआई करनैल सिंह ने बताया कि वह टीम सहित आरोपितों की तलाश में जुटे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, दौड़े-दौड़े पुलिस के पास पहुंची पत्नी; कहा- साहब न्याय दिलाओ