Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, दौड़े-दौड़े पुलिस के पास पहुंची पत्नी; कहा- साहब न्याय दिलाओ

    गाजियाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक कारोबारी ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली। पीड़िता को खुद उसके पति ने एक दिन वीडियो कॉल कर अपनी दूसरी पत्नी और बच्चों को दिखाया। इस घटना से पीड़िता सदमे में आ गई और उसने आरोपित पति के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    By vinit Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Thu, 13 Feb 2025 01:47 PM (IST)
    Hero Image
    पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने वाले कारोबारी पर मुकदमा दर्ज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में एक कारोबारी ने पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी को एक दिन खुद पति ने ही वीडियो कॉल कर उसकी सौतन दिखा दी। कॉल पर ही पति ने दूसरी पत्नी से दो बच्चों की भी जानकारी दी। पीड़िता परेशान होकर आरोपित पति पर कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब हुई थी पहली शादी?

    कविनगर थानाक्षेत्र निवासी पीड़िता की शादी अप्रैल 2023 में फरीदाबाद निवासी अमित भड़ाना के साथ हुई थी। दंपती के दो बच्चे भी हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद अमित व्यापार के सिलसिले में अक्सर बाहर रहता था। कुछ समय बाद उसका व्यवहार स्वजन के प्रति उदासीन हो गया।

    दूसरी शादी का पता चला तो पत्नी...

    जब पीड़िता ने इसका कारण पूछा तो अमित ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। पारिवारिक जीवन को बचाने के लिए उन्होंने सब कुछ सहन किया। तनाव ज्यादा बढ़ने पर पीड़िता अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपने मायके आ गई। कुछ दिन पहले अमित ने उन्हें वीडियो कॉल पर बताया कि उसने दूसरी शादी कर ली है और उसे एक बेटी और एक बेटा भी है। जानकारी मिलने पर पीड़िता सदमे में आ गई।

    शिकायत पर क्या बोली पुलिस?

    उन्होंने अपने मायके वालों को इस बारे में बताया और सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की। उन्हें कुछ तस्वीरें और एक बैंक खाते की जानकारी मिली, जिससे पता चला कि अमित ने दूसरी शादी की है। सात लाख रुपये की ट्रांजेक्शन भी मिली है।

    जब पीड़िता ने अमित से बात करने की कोशिश की, तो उसने बात करने से इनकार कर दिया और उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

    बातचीत नहीं करने पर घर में घुसकर महिला को दी धमकी

    एक अन्य मामले में ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के इलायचीपुर गांव की एक महिला से गांव में ही रहने वाले एक युवक पर बात नहीं करने पर धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। दर्ज एफआईआर में महिला ने आरोप लगाया है कि गांव में युवक परिवार के साथ रहता है। वह जबरन बात करने का दबाव बना रहा है।

    मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है। सोमवार दोपहर वह उनके घर में आ गया। बातचीत नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने स्वजन को जानकारी दी और थाने में शिकायत की। सहायक पुलिस आयुक्त लोनी सूर्य बली मौर्य ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।