Jalandhar: सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने पहुंचे वित्तमंत्री चीमा, बोले- 'युवाओं के लिए राज्य में बनेगी खेल नर्सरी'
Surjit Hockey Tournament पंजाब के जालंधर में वित्तमंत्री चीमा सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने पहुंचे। इसके बाद चीमा ने केक काट मैच की शुरुआत करवाई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। सरकार ने खेल नीति जारी कर दी है जिसके तहत राज्य में खेल नर्सरी तैयार होगी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। ओलिंपियन सुरजीत हाकी स्टेडियम में शुक्रवार को सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट (Surjit Hockey Tournament) का फाइनल मैच देखने के लिए पहुंचे मुख्य अतिथि वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। मैच से पहले मंत्री ने छात्राओं द्वारा पेश गिद्दे की प्रस्तुति देखी।
इसके बाद चीमा ने केक काट मैच की शुरुआत करवाई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। सरकार ने खेल नीति जारी कर दी है, जिसके तहत राज्य में खेल नर्सरी तैयार होगी। यह नर्सरियां गांव, ब्लाोक, जिला व राज्य स्तर पर तैयार की जाएगी। इससे युवाओं की प्रतिभा में काफी निखार आएगा।
भारतीय हॉकी टीम में पंजाब के थे दस खिलाड़ी
मंत्री चीमा ने कहा कि एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम में दस खिलाड़ी पंजाब के थे, जोकि बड़े गर्व की बात है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर पंजाब का नाम रोशन किया। राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देना और युवा पीढ़ी को आगे लेकर जाना है। खेलों को प्रमोट करने के लिए सरकार ने खेडां वतन पंजाब दीयां के दो सीजन करवाए हैं। इसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Punjab Traffic News: बच्चों के ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अभिवावकों पर भी होगी कार्रवाई, ADCP ने जारी किए निर्देश
रंगला पंजाब बनाने में खेलों का रोल अहम- डीसी
सुरजीत हाकी सोसायटी के प्रधान डीसी विशेष सारंगल ने कहा कि रंगला पंजाब बनाने में खेलों का रोल अहम है। सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। पंजाब ने देश को कई ओलिंपियन दिए हैं। इस अवसर पर इंडियन आयल से राजन बेरी, अमोलक सिंह गाखल, सोसायटी के सीईओ इकबाल सिंह संधू, सुरिंदर भापा, राजविंदर कौर, कवि राज सिंह, आप नेता दिनेश ढल्ल उपस्थित थे।
हरजीत हरमन के गाने ‘यारी यारां दी किते आजमा लईं’ पर जमकर झूमे दर्शक
बर्ल्टन पार्क में फाइनल मैच से पहले पंजाबी गायक हरजीत हरमन के गीतों पर शहरवासियों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान गायक ने दर्शकों के कहने पर कई गाने सुनाए। जब उन्होंने अपना प्रसिद्ध गाना ‘यारी यारां दी किते आजमा लईं नी मित्तरां दा नां चलदा’ सुनाया तो दर्शक जमकर झूमे। इसके बाद हरजीत हरमन ने ‘सिद्धी सादी जट्टी साडी परियां तों सोहणी’ और ‘जट्ट 24 कैरेट दा’ आदि गीत भी सुनाए। हर कोई गीतों का आनंद ले रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।