Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Traffic News: बच्चों के ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अभिवावकों पर भी होगी कार्रवाई, ADCP ने जारी किए निर्देश

    By Edited By: Shubham Sharma
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    एडीसीपी चहल ने पुलिस लाइन में ट्रैफिक स्टाफ में तैनात जोन प्रभारी नाका प्रभारी और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ बैठक के दौरान दिए। उन्होंने नो एंट्री अवधि के दौरान किसी भी भारी वाहन ट्रक ट्रैक्टर ट्रॉली आदि को शहर में प्रवेश की अनुमति देने के संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि कोई भी इस अवधि के दौरान नो एंट्री जोन में अपने वाहन लेकर जाता है तो उसके वाहनों को जब्त कर लिया जाए।

    Hero Image
    नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। त्योहार का दिन होने के कारण एडीसीपी ट्रैफिक कंवलजीत सिंह चहल ने पुलिसकर्मियों को वाहन चालकों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले बच्चों के माता-पिता के विरुद्ध चालान बनाकर माननीय न्यायालय में दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहनों को जब्त करने के निर्देश

    यही आदेश आज एडीसीपी चहल ने पुलिस लाइन में ट्रैफिक स्टाफ में तैनात जोन प्रभारी नाका प्रभारी और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ बैठक के दौरान दिए। उन्होंने नो एंट्री अवधि के दौरान किसी भी भारी वाहन ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली आदि को शहर में प्रवेश की अनुमति देने के संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि कोई भी इस अवधि के दौरान नो एंट्री जोन में अपने वाहन लेकर जाता है, तो उसके वाहनों को जब्त कर लिया जाए।

    सम्मानजनक शब्दों से करे संबोधित

    उन्होंने कहा कि पठानकोट चौक के पास सड़क की तुरंत मरम्मत के संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और वर्कशॉप चौक से कपूरथला चौक के पास सड़क की तत्काल मरम्मत के संबंध में माननीय आयुक्त नगर निगम जालंधर को एक अलग पत्र भेजा जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस कर्मियों को पीएपी चौक और रामा मंडी चौक में बस स्टैंड के पास पुल के नीचे बसें न रोकने के भी निर्देश दिए। सम्मानजनक शब्दों में संबोधित करने के संबंध में भी निर्देश जारी किए गए।

    यह भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में अब अरविंद केजरीवाल को ED का नोटिस, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया