Kisan Andolan: आज किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, हाईवे किनारे खड़ी करेंगे ट्रालियां; पुलिस भी मुस्तैद
अपनी मांगों को लेकर अनशन कर रहे किसान आज यानी 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। वहीं किसान भाजपा सांसदों और विधायकों के घरों के बाहर ट्रैक्टर खड़ा करके रोष व्यक्त करेंगे। वहीं 27 जनवरी को किसान खनौरी बॉर्डर की तरफ भी कूच करेंगे। किसानों ने कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वे दिल्ली कूच करेंगे।

जागरण संवाददाता, जालंधर। Kisan Andolan किसानों ने मांगों को लेकर 26 जनवरी यानी आज ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की है। इसकी तैयारियों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) एकता सिद्धूपुर की बैठक प्रधान कुलविंदर सिंह मछियाना की प्रधानगी में हुई।
गुरुद्वारा डेरा साहिब जंडियाला में हुई बैठक में किसानों के राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों ने प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल के मरण व्रत संबंधी और मांगों को लेकर 26 जनवरी को जिले भर में ब्लाक स्तर पर भी ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी है।
इन जगहों से निकलेगा ट्रैक्टर मार्च
रूड़का, गोराया और फिल्लौर ब्लाक के किसान ट्रैक्टर मार्च गावों से निकालते हुए टोल प्लाजा फिल्लौर में सड़क के दोनों साइडों पर खड़ा करेंगे। इसी तरह नकोदर ब्लाक के किसान, किसान ट्रैक्टर मार्च निकालकर उन्हें जालंधर हाईवे पर खड़े करेंगे।
27 जनवरी से जिले से किसानों के जत्थे खनौरी बॉर्डर की तरफ रवाना होंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दलजीत सिंह , बलजिंदर सिंह, दर्शन सिंह, सुखविंदर सिंह तथा हरप्रीत सिंह हैप्पी के अलावा अन्य सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे।
पुलिस जगह-जगह तैनात रहेगी: सीपी
उधर, ट्रै्क्टर मार्च को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि पुलिस बल को जगह-जगह तैनात किया गया है। लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नही होने दी जाएगी।
शंभू बॉर्डर पर भी तैयारी में जुटे किसान
राजपुरा के शंभू बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान 26 जनवरी को एक भव्य ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी में जुट गए हैं। इस मार्च के माध्यम से किसान सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहते हैं।
किसान नेताओं का कहना है कि शंभू बॉर्डर पर हजारों की संख्या में ट्रैक्टर पहुंच चुके हैं और आसपास के गांवों के लोगों भी बड़ी संख्या में उनसे ट्रैक्टर मार्च के लिए संपर्क कर रहे हैं और लगातार ही ट्रैक्टरों की आमद हो रही है।
ट्रैक्टर मार्च के लिए बढ़िया तरीके से सजाए गए ट्रैक्टर - किसानों द्वारा इन ट्रैक्टरों को 26 जनवरी के मार्च के लिए खूबसूरती से सजाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसदों-विधायकों के घरों के बाहर किसानों ने किया प्रदर्शन का एलान, 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च
बीजेपी सांसदो-विधायकों के घरों के बाहर खड़ा करेंगे ट्रैक्टर
संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक से जुड़े किसान 26 जनवरी यानी आज को देश भर में ट्रैक्टर मार्च (Farmers Tractor March) करेंगे। तय कार्यक्रम के तहत किसान इस दिन दोपहर 12 से डेढ़ बजे तक भाजपा सांसदों, विधायकों व नेताओं के साथ ही कारपोरेट घरानों के साइलो व माल के बाहर ट्रैक्टर खड़े कर किसानों की मांगें पूरी न होने पर अपना रोष व्यक्त करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।