डल्लेवाल के लिए बन रहा है साउंड प्रू्फ पोर्टेबल कमरा, टॉयलेट-किचन समेत रहेगी ये सुविधा; केंद्र संग बैठक पर कही ये बात
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का खनौरी में आमरण अनशन मंगलवार को 57वें दिन भी जारी रहा। सेहत में सुधार के बावजूद डल्लेवाल ने कहा कि वह आमरण अनशन जारी रखेंगे क्योंकि केंद्र पर आंदोलन का दबाव बनाए रखना जरूरी है। 14 फरवरी की बैठक के लिए तैयारी पूरी है और एमएसपी गारंटी कानून सहित 12 अन्य मांगों को पूरा करवाने के लिए माहिरों से राय ली जाएगी।

जागरण संवाददाता, खनौरी (संगरूर)। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का खनौरी में आमरण अनशन मंगलवार को 57वें दिन भी जारी रहा। डल्लेवाल ने कहा कि तीन दिन के उपचार के बाद सेहत में कुछ सुधार हुआ है लेकिन रातभर नींद नहीं आई व आज सिर में दर्द है। बंद ट्रॉली से मन भर सा गया है व बाहरी हवा में निकलने का मन कर रहा है।
आमरण अनशन समाप्त करने की सरवन सिंह पंधेर की अपील पर उन्होंने कहा कि सभी चाहते थे कि वह आमरण अनशन समाप्त कर दें, लेकिन केंद्र पर आंदोलन का दबाव बना है व इस घड़ी में दबाव को रिलीज करना ठीक नहीं है। यह अनजानों वाली बात होगी। आंदोलन को जीत तक पहुंचाने के लिए मजबूती व एकजुटता बनाए रखने की जरूरत है।
कानून के जानकारों से लेंगे राय
14 फरवरी की बैठक में वह शामिल हो पाएंगे कि नहीं यह तो उनकी सेहत व समय ही बताएगा, लेकिन इस बैठक के लिए तैयारी पूरी है। एमएसपी गारंटी कानून बाबत माहिरों से बातचीत करके उनकी राय भी ली जाएगी, ताकि बैठक में हम अपनी बात पूरी मजबूती व तथ्यों के आधार पर रख सकें, जिसकी बदौलत एमएसपी गारंटी कानून सहित 12 अन्य मांगों को पूरा करवाया जा सके।
मंगलवार को भी डल्लेवाल को ट्राली से बाहर शिफ्ट नहीं किया जा सका, क्योंकि उनके लिए होटल के बाहर बनाया जा रहा कमरा अभी तैयार नहीं हो पाया है। 20 फीट लंबा व आठ फीट चौड़ा कमरा बनाया जा रहा है।
कमरे में मिलेगी यह सुविधा
इस कमरे को साउंड प्रुफ बनाया जाएगा, ताकि कमरे में जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर शोर शराबे व लाउडस्पीकरों की आवाज का असर न पड़े। कमरे के साथ ही शौचालय व रसोई भी बनाई जाएगी। कमरे में सर्दी से बचाव के लिए हीटर, गीजर की व्यवस्था होगी।
डाक्टरों की सलाह अनुसार मेडिकल उपकरण लगाने की व्यवस्था व बिजली की सप्लाई दी जाएगी। कमरे में शीशे की बड़ी खिड़कियां बनाई जाएंगी, ताकि हवा व धूप कमरे में पहुंच सके। नीचे टायर लगाए जाएंगे, ताकि अस्थायी कमरे को धूप के अनुसार उचित दिशा में घुमाया जा सके।
हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि इस कमरे के आसपास की जगह को बैक्टीरिया-मुक्त करने के लिए विशेषज्ञों की टीम साफ-सफाई एवं दवाइयों का छिड़काव कर रही है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: दिल तो बच्चा है जी! जब बल्ला छोड़ गिल्ली-डंडा खेलने उतरे नवजोत सिंह सिद्धू, शॉट देख पत्नी ने भी लगाए ठहाके
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।