Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी सांसदों-विधायकों के घरों के बाहर किसानों ने किया प्रदर्शन का एलान, 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 08:35 AM (IST)

    26 जनवरी को देशभर में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। किसान दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक भाजपा सांसदों विधायकों नेताओं और कारपोरेट घरानों के बाहर ट्रैक्टर खड़े कर अपना रोष व्यक्त करेंगे। खनौरी में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 60वें दिन भी जारी है। इन 60 दिनों में डल्लेवाल का वजन 20.500 किलो से अधिक कम हो चुका है।

    Hero Image
    खनौर बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करते एसएसपी डॉ. नानक सिंह व अन्य अधिकारी

    जागरण टीम, खनौरी (संगरूर)/राजपुरा (पटियाला)। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक से जुड़े किसान 26 जनवरी को देश भर में ट्रैक्टर मार्च (Farmers Tractor March) करेंगे। तय कार्यक्रम के तहत किसान इस दिन दोपहर 12 से डेढ़ बजे तक भाजपा सांसदों, विधायकों व नेताओं के साथ ही कारपोरेट घरानों के साइलो व माल के बाहर ट्रैक्टर खड़े कर किसानों की मांगें पूरी न होने पर अपना रोष व्यक्त करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 वें दिन भी जारी रहा डल्लेवाल का अनशन

    इस ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा लेने के लिए राज्य भर से किसान ट्रैक्टरों सहित शंभू और खनौरी में जुटने भी शुरू हो गए हैं। दूसरी तरफ खनौरी में जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन शुक्रवार को 60वें दिन भी जारी रहा।

    केंद्र से बैठक के मिले आमंत्रण के बाद बेशक डल्लेवाल ने चिकित्सा उपचार लेना आरंभ कर दिया है, लेकिन 60 दिन से अन्न न ग्रहण करने के कारण उन पर शारीरिक कमजोरी हावी हो रही है। वे न तो ठीक से बैठ पा रहे हैं तथा न ही खड़े होने की स्थिति में हैं।

    उनका वजन भी 20.500 किलो से अधिक कम हो चुका है, जिसके चलते वे केवल लेटे रहने के लिए ही मजबूर हैं। उनको दूसरी ट्राली में शिफ्ट किया गया लेकिन दो दिन से वे ट्राली से बाहर नहीं आए हैं।

    शुक्रवार को पटियाला के एसएसपी डॉ. नानक सिंह व एसडीएम ने डल्लेवाल से मुलाकात की। डॉ. नानक सिंह ने कहा कि उपचार के बाद डल्लेवाल की सेहत में सुधार हो रहा है।

    जारी है डल्लेवाल का ट्रीटमेंट

    किसान नेता सुखजिंदर सिंह खोसा, सुखदेव सिंह भोजराज ने कहा कि शनिवार रात से जगजीत सिंह डल्लेवाल का ट्रीटमेंट आरंभ कर दिया गया था। इस दौरान पंद्रह घंटे के गत दिनों अंतराल के अलावा लगातार ट्रीटमेंट जारी है। रोजाना उल्टियों को रोकने के लिए डाक्टरों द्वारा इंजेक्शन ग्लुकोज के माध्यम से दिया जा रहा है।

    अगर यह इंजेक्शन न दिया जाए तो उल्टियां दोबारा शुरू होने की संभावना बन सकती है। डॉक्टरों की टीम इलाज के लिए जुटी है, लेकिन जब तक सभी टेस्टों की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा, तब तक सेहत बाबत स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाएगी।

    यह भी पढ़ें- Kisan Andolan: फिर शुरू हुआ डल्लेवाल का इलाज, मेडिकल टीम ने किसानों को दिया भरोसा; कहा- अब नहीं होगी लापरवाही

    26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च

    उन्होंने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर देश भर में ट्रैक्टर भाजपा सांसदों, विधायकों, बड़े नेताओं के आवास, माल, साइलो प्लांट, कारपोरेट घरानों के संस्थानों, टोल प्लाजाओं की तरफ मुंह करके 12 बजे से 1:30 बजे तक खड़े किए जाएंगे। हर किसान को अपना ट्रैक्टर सड़कों प उतारने की अपील की गई।

    यह ट्रैक्टर मार्च नहीं होगा, बल्कि ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे। तमिलनाडु-कर्नाटक में 70 से अधिक जगह, पंजाब-हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी बड़े स्तर पर किसानों के ट्रैक्टर सड़कों पर होंगे। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में बड़ी मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी।

    यह भी पढ़ें- डल्लेवाल के ट्रीटमेंट में हुई गड़बड़ी, किसान नेता ने बंद करवाया ड्रिप; 10 घंटे से बंद है इलाज

    comedy show banner
    comedy show banner