Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डल्लेवाल के ट्रीटमेंट में हुई गड़बड़ी, किसान नेता ने बंद करवाया ड्रिप; 10 घंटे से बंद है इलाज

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 12:10 PM (IST)

    Kisan Andolan किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) का मेडिकल ट्रीटमेंट रुक गया है। मेडिकल टीम के ट्रेनी सदस्य द्वारा ड्रिप लगाने में हुई लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है। किसान नेताओं ने इसे कड़ी लापरवाही करार दिया है और सरकार पर भी निशाना साधा है। आज पटियाला प्रशासन से विशेषज्ञों की टीम तैनात करने की मांग की जाएगी।

    Hero Image
    खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से बातचीत करते हुए अधिकारी

    जागरण संवाददाता, संगरूर। Kisan Andolan on Khanauri Border: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मेडिकल ट्रीटमेंट पिछले करीब दस घंटे से बंद पड़ा है। इसकी वजह यह है कि डल्लेवाल की देखरेख के लिए तैनात मेडिकल टीम में किसी अनुभवहीन ट्रेनी सदस्य से डल्लेवाल की बाजू पर सही तरीके से ड्रिप नहीं लग पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बार-बार प्रयास करने के बाद भी सफलता न मिलने पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रात को ही ड्रिप लगवाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद सुबह तक दोबारा ट्रीटमेंट शुरू नहीं हो पाया है।

    किसानों ने इसे कड़ी लापरवाही करार दिया

    मेडिकल टीम के इस रवैये से आहत किसान नेताओं ने न केवल टीम पर आपत्ति जताई, बल्कि सरकार भी निशाना साधते हुए इसे कड़ी लापरवाही करार दिया व डल्लेवाल के लिए विशेषज्ञों की टीम तैनात करने के दावे पर भी सवाल उठाया।

    किसानों ने एलान किया कि आज इस पर कड़ा नोटिस लेते हुए पटियाला प्रशासन से मांग की जाएगी कि वह माहिरों के पैनल को तैनात करके भविष्य में ऐसी लापरवाही को रोकें। बुधवार सुबह सीनियर पुलिस अधिकारी खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से बातचीत करने पहुंचे।

    जानें पूरा घटनाक्रम

    किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि रात ग्यारह बजे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को एक ग्लुकोज की छोटी बोतल लगाई गई, जिसे एक घंटे में समाप्त किया जाना था। डल्लेवाल के साथ ट्रॉली में मौजूद साथी अमरीक सिंह ने बताया कि पौने घंटे से ड्रिप ठीक से नहीं चल रही है।

    जब मेडिकल टीम को सूचित किया तो डल्लेवाल के पास पहुंचे टीम के सदस्य ने ड्रिप की रफ्तार तेज कर दी, जिसके कुछ समय बाद ही डल्लेवाल की बाजू में सुजन आने लगी, दोबारा से सेहत कर्मी को बुलाया गया तो उसने कहा कि सूई बंद हो गई है। अन्य जगह पर लगानी होगी।

    बार-बार प्रयास करने पर भी सेहत कर्मी से सूई नस में नहीं लगी व डल्लेवाल की बाजू से खून बहने लगा। जिस पर डल्लेवाल ने ड्रिप लगवाने से इंकार कर दिया। जब मौके पर मौजूद किसान नेताओं ने मुलाजिम से पुछा कि वह कौन है व ड्रिप लगाने में इतनी दिक्कत क्यों हो रही है तो उसने जवाब दिया कि वह डॉक्टर नहीं, बल्कि ट्रेनी है। डॉक्टर सो रहे हैं। जिसके चलते किसान नेताओं ने डल्लेवाल के कहने पर ड्रिप लगवाना बंद कर दिया।

    यह भी पढ़ें- डल्लेवाल के लिए बन रहा है साउंड प्रू्फ पोर्टेबल कमरा, टॉयलेट-किचन समेत रहेगी ये सुविधा; केंद्र संग बैठक पर कही ये बात

    यह डल्लेवाल की सेहत से खिलवाड़ है: कोटड़ा

    सुबह काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि जब मौके पर तैनात सरकारी डॉक्टरों की टीम से बात की गई तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। रात वाले ट्रेनी से बात की तो उसने कहा कि वह साउथ एरिया से है, जिस कारण उसे उनकी बातचीत समझ नहीं आ रही।

    इस पर कड़ा नोटिस लेते किसान नेता कोटड़ा ने कहा कि डल्लेवाल के इलाज के नाम पर यह सरासर गैरजिम्मेदाराना रवैये है। यह डल्लेवाल को तंदरुस्त करने की बजाए, उनके सेहत से खिलवाड़ है।

    पंजाब सरकार पर भी साधा निशाना

    उन्होंने पंजाब सरकार दावा कर रही है कि यहां माहिर डाक्टरों की टीम तैनात की गई है व वह गंभीरता से इलाज कर रहे हैं, जबकि टीम में अनुभवहीन सदस्यों से इलाज करवाया जा रहा है, जिससे डल्लेवाल की जान को नुकसान पहुंच सकता है।

    वह टीम सदस्यों पर किसी प्रकार के एक्शन की मांग तो नहीं करेंगे, लेकिन हां सरकार व प्रशासन से यह सवाल जरूर करेंगे कि यह लापरवाही क्यों बरती जा रही है। आज किसान नेता बैठक करेंगे व इसमें फैसला किया जाएगा कि डल्लेवाल का इलाज यह टीम करेगी या नहीं। साथ ही सरकार डल्लेवाल की सेहत संबंधी रिपोर्ट रोजाना सार्वजनिक करें।

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: दिल्ली मार्च स्थगित, 26 जनवरी को निकलेगा ट्रैक्टर मार्च; किसान नेताओं ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

    comedy show banner
    comedy show banner