जालंधर-लुधियाना NH हाइवे पूरी तरह से बंद, गन्ने की MSP बढ़ाने को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ किसानों का 'हल्लाबोल'
गन्ने पर MSP बढ़ाने की मांग के (Increased price of sugarcane) के चलते किसानों में सरकार के प्रति गुस्सा फूट गया है इसलिए आज किसानों ने जालंधर-लुधियाना ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर। Farmers Strike in Jalandhar: पंजाब के जालंधर में एक बार फिर से किसानों का सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है। किसान गन्ने पर MSP बढ़ाने की मांग कर रहे हैं पर कीमत न बढ़ने से (Increased price of sugarcane) किसानों में सरकार के प्रति गुस्सा फूट गया है, इसलिए आज उन्होंने जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे जाम कर दिया। जालंधर छावनी गन्ने का एमएसपी रेट बढ़ाने को लेकर आज किसानों की संस्था संयुक्त किसान मोर्चा ने धन्नो वाली फाटक के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना प्रदर्शन किया।
'प्रदर्शन बढ़ाएंगे, दोनों ओर से सड़क कर देंगे जाम'
किसानों ने रोड जाम कर दिया। इस मौके पर उपस्थित किसान मोर्चा के पदाधिकारी ने घोषणा की है कि यदि गाना एमएसपी रेट को लेकर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उन्हें नहीं मिला या उनसे बातचीत नहीं की तो वह इस धरना प्रदर्शन को आगामी दिनों तक बढ़ा सकते हैं।
.jpg)
उन्होंने कहा कि अभी तो केवल एक लाइन ही बंद की है। विधि प्रशासन ने उनसे बातचीत नहीं की तो वह पूर्णता दोनों साइड से सड़क जाम कर देंगे।
गाड़ियों की लगी लंबी-लंबी लाइनें
धरना प्रदर्शन को लेकर सड़कों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। पुलिस ने कई स्थानों से रास्ते को डायवर्ट भी कर दिया है। अधिकांश गाड़ियां वहां कैंट की ओर से निकल रहे हैं।
.jpg)
वहीं, बीते दिन भी किसानों ने डीसी ऑफिस के बाहर धावा बोला था। उस दौरान किसान प्रशासन से पराली जलाने पर उठाए गए सख्त कदमों के खिलाफ थे। जिसके विरोध में किसानों ने जालंधर में डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।