Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान सरकार का तोहफा...कंडी में खुलेंगे 70 मोहल्ला क्लीनिक, 100 बनकर हुए तैयार; जिला अस्पतालों में मिलेंगी एक्स-रे और ICU सुविधा

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 02:39 PM (IST)

    स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिहं ने बताया कि पंजाब में 100 और मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत जल्द ही जाएगी। ये पूरी तरह से बनकर तैयार हैं और जल्द ही उनमे स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जाएंगी।जिससे राज्य में कुल मोहल्ला किल्निक 759 हो जाएंगे। कंडी गुरदासपुर और होशियारपुर में आम आदमी क्लीनिक की कमी है जिसके चलते सीएम मान ने 70 और क्लीनीक कंडी में खोलने की मंजूरी दी है

    Hero Image
    कंडी में खुलेंगे 70 मोहल्ला क्लीनिक, 100 बनकर हुए तैयार

    ऑनलाइन डेस्क , चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य को मेडिकल हब बनाने की ओर अग्रसर है।लागातार स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है। राज्य में अबतक 659 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं।

    वहीं, आज मान सरकार ने लोगों को एक और तोहफा दिया है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिहं ने बताया कि पंजाब में 100 और मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत जल्द ही जाएगी। ये पूरी तरह से बनकर तैयार हैं और जल्द ही उनमे स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जाएंगी। । जिससे राज्य में कुल मोहल्ला किल्निक 759 हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन क्षेत्रों में खोले जाएंगे 70 और मोहल्ला क्लीनिक

    स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि कंडी , गुरदासपुर और होशियारपुर में आम आदमी क्लीनिक की कमी है, जिसके चलते सीएम मान ने 70 और क्लीनीक कंडी में खोलने की मंजूरी दी है।

    इन क्षेत्रों में जल्द ही मोहल्ला क्लीनिकों का निर्माण हो जाएगा। वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के लोगों को और स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि पंजाब के कोने कोने में मोहल्ला क्लीनिकों की शुरुआत की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-Kapurthala News: कपूरथला में पुलिस अफसर पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अमृतसर से आई टीम पर बरसाई थी गोलियां

    जिला अस्पतालों में मिलेगी एक्स-रे और ICU की सुविधा

    स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सभी जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। हर जिला अस्पताल में एक्स-रे की मशीनों के साथ-साथ आईसीयू की सुविधा भी आम जनता के लिए उपलब्ध होगी। इससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, लोगों को इलाज के लिए पीजीआई जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

    यह भी पढ़ें- 'समझाने के बावजूद नहीं माने किसान; लगातार जलाई जा रही पराली', वायु प्रदूषण के लिए SC ने पंजाब को लगाई फटकार

    comedy show banner
    comedy show banner