मान सरकार का तोहफा...कंडी में खुलेंगे 70 मोहल्ला क्लीनिक, 100 बनकर हुए तैयार; जिला अस्पतालों में मिलेंगी एक्स-रे और ICU सुविधा
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिहं ने बताया कि पंजाब में 100 और मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत जल्द ही जाएगी। ये पूरी तरह से बनकर तैयार हैं और जल्द ही उनमे स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जाएंगी।जिससे राज्य में कुल मोहल्ला किल्निक 759 हो जाएंगे। कंडी गुरदासपुर और होशियारपुर में आम आदमी क्लीनिक की कमी है जिसके चलते सीएम मान ने 70 और क्लीनीक कंडी में खोलने की मंजूरी दी है

ऑनलाइन डेस्क , चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य को मेडिकल हब बनाने की ओर अग्रसर है।लागातार स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है। राज्य में अबतक 659 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं।
वहीं, आज मान सरकार ने लोगों को एक और तोहफा दिया है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिहं ने बताया कि पंजाब में 100 और मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत जल्द ही जाएगी। ये पूरी तरह से बनकर तैयार हैं और जल्द ही उनमे स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जाएंगी। । जिससे राज्य में कुल मोहल्ला किल्निक 759 हो जाएंगे।
इन क्षेत्रों में खोले जाएंगे 70 और मोहल्ला क्लीनिक
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि कंडी , गुरदासपुर और होशियारपुर में आम आदमी क्लीनिक की कमी है, जिसके चलते सीएम मान ने 70 और क्लीनीक कंडी में खोलने की मंजूरी दी है।
इन क्षेत्रों में जल्द ही मोहल्ला क्लीनिकों का निर्माण हो जाएगा। वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के लोगों को और स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि पंजाब के कोने कोने में मोहल्ला क्लीनिकों की शुरुआत की जाएगी।
ਸਾਡੇ ਕੋਲ 100 #AamAadmiClinic ਹੋਰ ਤਿਆਰ ਪਏ ਹਨ ਜੋ ਕਿ ਅਸੀਂ ਜਲਦ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਸਮੇਂ ‘ਚ ਖੋਲ੍ਹਣ ਜਾ ਰਹੇ ਹਾਂ
— AAP Punjab (@AAPPunjab) November 21, 2023
70 ਦੇ ਕਰੀਬ ਆਮ ਆਦਮੀ ਕਲੀਨਿਕਾਂ ਦੀ ਮਨਜ਼ੂਰੀ ਅਸੀਂ ਕੰਡੀ ਖੇਤਰ ਲਈ ਲੈ ਲਈ ਹੈ
ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਾਰੇ ਸਬ-ਡਵੀਜਨਲ ਹਸਪਤਾਲਾਂ ‘ਚ X-RAY ਮਸ਼ੀਨਾਂ ਦੇ ਨਾਲ਼-ਨਾਲ਼ ICU ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਵੀ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਲਈ ਉਪਲਬਧ ਹੋਵੇਗੀ
—@AAPbalbir… pic.twitter.com/6TwrPC1lzk
जिला अस्पतालों में मिलेगी एक्स-रे और ICU की सुविधा
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सभी जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। हर जिला अस्पताल में एक्स-रे की मशीनों के साथ-साथ आईसीयू की सुविधा भी आम जनता के लिए उपलब्ध होगी। इससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, लोगों को इलाज के लिए पीजीआई जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।