Dussehra 2022: जालंधर में दशहरे पर 12 जगह होंगे आयोजन, यहां फूंका जाएगा रावण का सबसे ऊंचा पुतला
Dussehra 2022 शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा 5 अक्टूबर को ही दशहरा मनाया जाएगा। श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी की तरफ से साईं दास स्कूल की ग्राउंड मे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जालंधर। Dussehra 2022: भले ही चार अक्टूबर यानी मंगलवार को दोपहर 2:20 पर दशमी तिथि शुरू हो जाएगी, लेकिन विजयदशमी उत्सव का आयोजन पांच अक्टूबर को होगा। कारण, हिंदू पंचांग और सनातन धर्म के मुताबिक उदय तिथि के साथ ही शुरू होने वाले व्रत व त्योहार मनाए जाने का विधान है।
इसी कारण शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा पांच अक्टूबर को ही दशहरा मनाया जाएगा। इसे लेकर शहर की विभिन्न कमेटियों के अलावा मोहल्ला स्तर पर भी तैयारियां की गई हैं। शहर में होने वाले आयोजनों में श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी की तरफ से साईं दास स्कूल की ग्राउंड में सबसे ऊंचा 65 फुट का रावण, 60 फुट का मेघनाद व 55 फुट का कुंभकरण का पुतला फूंका जाएगा। इसी तरह दूसरे नंबर पर गवर्नमेंट ट्रेनिंग कालेज की ग्राउंड लाडोवाली रोड में 55, 50 व 45 फुट के पुतले फूंके जाएंगे।
दशहरा ग्राउंड में फिर देखने को मिलेगी रौनक
कोरोना काल के दो साल बाद शहर के दशहरा ग्राउंड में एक बार फिर से रौनक देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि शहर में करीब 12 जगहों पर व्यापक स्तर पर दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। इसके अलावा कालोनी, मोहल्ला और गलियों में भी दशहरा मनाए जाने को लेकर तैयारियां की गई हैं।
उत्सव से पहले निकाली जाएगी शोभायात्रा
रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के दहन से पूर्व प्रभु श्री राम व रावण युद्ध की रस्म की जाती है। दशहरा उत्सव से पूर्व शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें प्रभु श्रीराम व रावण युद्ध की प्रस्तुति दी जाएगी। इस बारे में श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी के आजीवन प्रधान तरसेम कपूर और बलटन पार्क दशहरा कमेटी के प्रधान नंद लाल शर्मा बताते हैं कि शोभायात्रा में प्रभु श्री राम व हनुमान की सेना सजाई जाएगी।
आतिशबाजी का नजारा होगा खास
श्री राम दशहरा कमेटी के प्रधान व पूर्व विधायक राजिंदर बेरी बताते हैं कि दशहरा उत्सव से पूर्व आतिशबाजी प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसमें पटाखों के साथ लंका को भव्य रूप से सजाया जाएगा। इसी तरह देवी तालाब दशहरा कमेटी के प्रधान पूर्व मेयर सुरेश सहगल बताते हैं कि पिछले 100 सालों से दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है। इसे मर्यादित ढंग से मनाने के लिए रावण के पुतले के दहन से पूर्व पुरोहितों द्वारा इसकी पूजा की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः-गुरदासपुर में भारत-पाक सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने 37 राउंड फायरिंग कर खदेड़ा
यहां होंगे रूट डायवर्ट
सुरक्षा के मद्देनजर आदर्श नगर पार्क का ट्रैफिक होटल बसंत रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसके साथ ही आदर्श नगर मार्केट की तरफ आने वाला ट्रैफिक चिक-चिक चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- पंजाब के खेल मंत्री फुटबाल खिलाड़ियों को आज करेंगे रवाना, दोपहर 12 जाएंगे रुड़का कलां यूथ फुटबाल सेंटर
12 जगहों पर होंगे आयोजन
- साईं दास स्कूल पटेल चौक का खेल मैदान।
- गवर्नमेंट ट्रेनिंग कालेज की ग्राउंड, लाडोवाली रोड।
- दोआबा कालेज की ग्राउंड।
- बलटन पार्क।
- माडल हाउस दशहरा ग्राउंड।
- बस्ती शेख दशहरा ग्राउंड।
- नेता जी पार्क मास्टर तारा सिंह नगर।
- रेलवे क्वार्टर रोड।
- छावनी दशहरा ग्राउंड।
- आदर्श नगर पार्क।
- ढन्न मोहल्ला ग्राउंड।
- बस्ती पीर दाद रोड।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।