गुरदासपुर में भारत-पाक सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने 37 राउंड फायरिंग कर खदेड़ा
गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर पांच बार फायरिंग की। घटना की सूचना मिलने पर डीआइजी प्रभाकर ...और पढ़ें

मोहिंदर सिंह अर्लीभान, डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)। गुरदासपुर में सोमवार की रात सेक्टर गुरदासपुर के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात 113 बटालियन के बीएसएफ जवानों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन से पांच बार फायरिंग की गई। घटना की खबर मिलते ही डीआइजी प्रभाकर जोशी घटना स्थल पर पहुंचे और इलाके का मुआयना किया और क्षेत्र के लोगों से बातचीत की l
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआइजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि सोमवार की रात 10:22 से 3:00 बजे तक बीओपी के आबादी वाले इलाके में जवानों ने भारतीय सीमा में दााखिल हुए ड्रोन पर 37 राउंड और 12 प्रकाश उत्सर्जक बम दागे l रट्टा गांव और पड्डा गांव के लोगों ने बताया कि 10 कि.मी भारतीय सीमा तक उड़ान भरने के बाद इसकी आवाज सुनी। इस घटना की खबर मिलने के बाद डीआइजी प्रभाकर जोशी, बीएसएफ के जवान और पंजाब पुलिस पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी चौकी खोखर बीओपी आबाद के सामने है।
बता दें कि इससे पहले बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर की 58 बटालियन की बीओपी चक्करी, 89 बटालियन की बीओपी रोसा व 73 बटालियन की बीओपी चंडीगढ़ व बीओपी सहारनपुर के अलावा बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के एरिया में पिछले काफी समय से 48 बार पाकिस्तानी ड्रोन की एक्टिवी हो चुकी है। बीएसएफ की ओर से पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया भी जाता रहा है। हालांकि पहला बार आज ड्रोन ने इतनी लंबी उड़ान भरी है। वहीं भारतीय क्षेत्र में ड्रोन आने को लेकर बीएसएफ ने डिवाइस लगा दी है। वहीं डीआइजी ने सरहदी गांव के लोगों से भी बातचीत कर उनका सहयोग भी मांगा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।