Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में भारत-पाक सीमा पर फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने 37 राउंड फायरिंग कर खदेड़ा

    By Jagran NewsEdited By: Vinay kumar
    Updated: Tue, 04 Oct 2022 09:22 AM (IST)

    गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर पांच बार फायरिंग की। घटना की सूचना मिलने पर डीआइजी प्रभाकर ...और पढ़ें

    Hero Image
    डीआइजी प्रभाकर जोशी सीमावर्ती गांवों के लोगों से बात कर तलाशी के बारे में समझाते हुए। (जागरण)

    मोहिंदर सिंह अर्लीभान, डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)। गुरदासपुर में सोमवार की रात सेक्टर गुरदासपुर के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात 113 बटालियन के बीएसएफ जवानों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन से पांच बार फायरिंग की गई। घटना की खबर मिलते ही डीआइजी प्रभाकर जोशी घटना स्थल पर पहुंचे और इलाके का मुआयना किया और क्षेत्र के लोगों से बातचीत की l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआइजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि सोमवार की रात 10:22 से 3:00 बजे तक बीओपी के आबादी वाले इलाके में जवानों ने भारतीय सीमा में दााखिल हुए ड्रोन पर 37 राउंड और 12 प्रकाश उत्सर्जक बम दागे l रट्टा गांव और पड्डा गांव के लोगों ने बताया कि 10 कि.मी भारतीय सीमा तक उड़ान भरने के बाद इसकी आवाज सुनी। इस घटना की खबर मिलने के बाद डीआइजी प्रभाकर जोशी, बीएसएफ के जवान और पंजाब पुलिस पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी चौकी खोखर बीओपी आबाद के सामने है।

    बता दें कि इससे पहले बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर की 58 बटालियन की बीओपी चक्करी, 89 बटालियन की बीओपी रोसा व 73 बटालियन की बीओपी चंडीगढ़ व बीओपी सहारनपुर के अलावा बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के एरिया में पिछले काफी समय से 48 बार पाकिस्तानी ड्रोन की एक्टिवी हो चुकी है। बीएसएफ की ओर से पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया भी जाता रहा है। हालांकि पहला बार आज ड्रोन ने इतनी लंबी उड़ान भरी है। वहीं भारतीय क्षेत्र में ड्रोन आने को लेकर बीएसएफ ने डिवाइस लगा दी है। वहीं डीआइजी ने सरहदी गांव के लोगों से भी बातचीत कर उनका सहयोग भी मांगा है।

    यह भी पढ़ें-  Air Show Chandigarh: शो की वजह से शहर में 2 दिन बंद रहेंगे ये रास्ते, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

    यह भी पढ़ें- प्यार ने बनाया चाेरः गर्लफ्रेंड काे खुश करने के लिए तैयार किया गिरोह, ढाई महीने में चाेरी की सैकड़ों गाड़ियां