Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Show Chandigarh: शो की वजह से शहर में 2 दिन बंद रहेंगे ये रास्ते, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

    By Jagran NewsEdited By: Ankesh Thakur
    Updated: Tue, 04 Oct 2022 09:34 AM (IST)

    चंडीगढ़ में 6 और 8 अक्टूबर को एयर शो होगा। 6 अक्टूबर को फुल रिहर्सल होगी। इस वजह से इन दो दिनों में चंडीगढ़ में कुछ सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Air Show Chandigarh: चंडीगढ़ में 6 और 8 अक्टूबर को आयोजित एयर शो होगा। 6 अक्टूबर को फुल रिहर्सल होगी, जबकि 8 को एयर शो होगा। दोनों दिन लोग शो को देखने सुखना लेक पर पहुंच सकते हैं। एयर शो के लिए आनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में एयर शो के चलते ट्रैफिक पुलिस विभाग की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। दो दिन (6 और 8 अक्टूबर) को ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है। इसके चलते दोनों दिन सुबह 11 से शाम 7 बजे तक सुखना लेक की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान पैदल चलने वालों की उत्तर मार्ग पर पुराने बैरिकेड चौक (सेक्टर 1/3/4 चौक) से सरोवर पर हीरा सिंह चौक (5/6-7/8 चौक) बंद रहेगी। शो में गेस्ट और वीवीआइपी लोग ही ओल्ड बैरिकेड चौक (सेक्टर 1-3/4) और हीरा (5/6-7/8 चौक) तक जा सकेंगे।

    गाड़ी गलत पार्क की तो पुलिस उठा लेगी

    शो देखने के लिए आने वाले लोग अपने वाहनों को गलत जगह पार्क करेंगे तो ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों को जब्त करेगी। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से पहले ही एडवाइजरी जारी कर वाहनों का सड़क किनारे या किसी ऐसी जगह पार्क करने से मना कर दिया है, जहां पर पार्किंग न बनाई गई हो। 

    इन रुट्स पर बंद रहेगा ट्रैफिक

    उत्तर मार्ग पर पुराने बैरिकेड चौक (सेक्टर 1/3/4 चौक) से सरोवर पथ पर सेक्टर हीरा सिंह चौक (5/6-7/8 चौक) तक। न्यू बैरिकेड चौक (सेक्टर 3/4/9/10) से विज्ञान पथ की ओरहीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6/7/8) सेंट कबीर लाइट प्वाइंट से चंडीगढ़ गोल्फ क्लब की ओर हीरा सिंह चौक (सेक्टर 5/6/7/8) तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

    इन बातों का ध्यान रखें

    • 6 और 8 अक्टूबर को सुखना लेक में एयर शो में प्रवेश की अनुमति केवल वैध पास के साथ दी जाएगी।
    • एयर शो के लिए वैध पास के साथ आम जनता को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच पास लेकर बताई गई जगह पर पहुंचाना होगा।
    • अपने वाहनों को सही जगह पर पार्क करना होगा। इसके अलावा सुखना झील तक पहुंचने के लिए शटल बस सेवा का उपयोग कर सकते है।
    • एयर शो के लिए पास होने पर ही लोगों को अपने-अपने जोन में दो बजे ही बैठाना होगा।
    • एक ही पास पर अधिकतम दो व्यक्तियों की एयर शो में जा सकते है।