Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर के लोगों के लिए अहम खबर, 1 अक्टूबर से बदल जाएगा दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस का समय

    भारतीय रेलवे की तरफ से होशियापुर जालंधर-दिल्ली के लिए ट्रेन शुरू की जा रही है। दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन-4011 को 1 अक्टूबर से चलाया जा रहा है। अब यह ट्रेन दिल्ली से 6.30 पर चलेगी और होशियारपुर में सुबह 5.35 बजे पहुंचेगी।

    By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Thu, 30 Sep 2021 08:13 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन-4011 को 1 अक्टूबर से चलाया जा रहा है। सांकेतिक चित्र

    जासं, जालंधर। कोरोना वायरस का प्रकोप कम होते ही अब ट्रेनों का संचालन पटरी पर लौटने लगा है। इस बीच जालंधर और होशियारपुर के लोगों के लिए रेलवे की ओर से खुशखबर आई है। लगभग डेढ़ साल से अधिक समय से महंगा किराया देकर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। भारतीय रेलवे ने दिल्ली-होशियापुर एक्सप्रेस को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 04011 को 1 अक्टूबर से चलाया जा रहा है। हालांकि ट्रेन के समय में अहम बदलाव किया गया है। यह ट्रेन दिल्ली से शाम 5.25 बजे के बजाय शाम 6.30 बजे रवाना होगी और सुबह 5.35 मिनट पर होशियारपुर पहुंचेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से एक घंटा लेट रवाना होगी ट्रेन

    मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरी मोहन ने बताया कि ट्रेन नंबर 04011 दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस स्पेशल के समय में संशोधन किया जा रहा है। यह ट्रेन अब शाम 5.25 की जगह लगभग 1 घंटे की देरी से रवाना होगी।

    ये रहेगा ट्रेन का रूट

    दिल्ली से चलकर यह ट्रेन पानीपत में 8.46 बजे, करनाल में 9.13 पर और अंबाला कैंट में 10.40 बजे पहुंचेगी। इसके बाद चंडीगढ़ में 11.25, लुधियाना में 02.50, फगवाड़ा में रात 03.27 बजे, जालंधर सिटी पर 04.00 बजे, जालंधर कैंट में 04.36 बजे, खुर्दपुर में 04.53 बजे और उसके बाद होशियारपुर में सुबह 5.35 बजे पहुंचेगी।

    --------------

    बुजुर्गों को नहीं मिल रहा किराये में छूट का लाभ

    जासं, जालंधर। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से सभी ट्रेनों को रेलवे की तरफ से 'स्पेशल' के रूप में चलाया जा रहा है। भले ही ये ट्रेनें पुराने कोच, पुरानी बर्थ व सुविधाओं के साथ ही क्यूं न चल रही हों। इनमें वृद्धों को मिलने वाले सारे कोटे खत्म कर दिए गए हैं। उन्हें किसी भी मेल, एक्सप्रेस, शताब्दी या राजधानी एक्सप्रेस में 40 से 50 फीसद तक की किराए में छूट मिलती थी, जो कि नहीं मिल रही है।

    यह भी पढ़ें - Kejriwal Ludhiana visit: लुधियाना पहुंचे दिल्ली के CM केजरीवाल, लाेगाें ने किया विराेध; किसानाें से धाेखा करने का आराेप

    यह भी पढ़ें - Kidnapping In Ludhiana: दिल्ली से आई युवती का दरगाह के बाहर अपहरण, चलते माेटरसाइकिल से छलांकर लगा बचाई जान