जालंधर में धरना देने पर शिवसेना नेता नरिंदर थापर पर केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
जालंधर में एक टैटू आर्टिस्ट की दुकान के बाहर धरना लगाने के आरोप में शिवसेना नेता नरिंदर थापर पर थाना छह की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एसीपी माडल टाउन गुरप्रीत सिंह ने बताया कि नरिंदर थापर पर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की गई है।
संवाद सहयोगी, जालंधर। जालंधर में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद शहर में धारा 188 भी लागू है। इसका उल्लंघन करने का शहर में एक मामला सामने आया है। एक टैटू आर्टिस्ट की दुकान के बाहर धरना लगाने के आरोप में शिवसेना नेता नरिंदर थापर पर थाना छह की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बीते दिनों इंटरनेट मीडिया पर एक टैटू आर्टिस्ट की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह एक लड़की की पीठ पर भगवान शिव की तस्वीर बना रहा है। इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई थी। इसी बात को लेकर शिवसेना नेता नरिंदर थापर ने उक्त टैटू आर्टिस्ट की दुकान के बाहर धरना लगा दिया था। एसीपी माडल टाउन गुरप्रीत सिंह ने बताया कि नरिंदर थापर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें- Punjab Election 2022: मंगलवार से उम्मीदवार दाखिल कर सकेंगे नामांकन, कोविड के कारण विशेष हिदायतों का रखना होगा ध्यान
शेखां बाजार से साइकिल चुराई चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद
संवाद सहयोगी, जालंधर: शेखां बाजार में सोमवार दोपहर को एक चोर भीड़ भरे बाजार से साइकिल चुरा ले गया। साइकिल मालिक रमेश उसके पीछे गए, शोर मचाया लेकिन हाथ नहीं आया। पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में साइकिल चोर कैद हो गया। रमेश कुमार ने बताया कि वो शेखां बाजार में भाजपा नेता डा. रमेश कंबोज के क्लीनिक पर काम करते हैं। वे अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी बीच उन्होंने देखा कि एक चोर उनकी साइकिल चुरा रहा है। उन्होंने बाहर निकल कर शोर मचाया, लेकिन चोर भागने में सफल रहा। दुकानदारों ने बताया कि उसे पहले भी बाजार में घूमते हुए देखा गया है। उक्त युवक नशे का आदी है और नशे की हालत में घूमता रहता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।