Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवंत मान बोले- सीएम चन्नी बताएं, जिस रिश्तेदार के घर ईडी रेड पड़ी, उसके पास दस करोड़ कहां से आए

    Punjab Assembly Election 2022 पंजाब में आप के सीएम फेस भगवंत मान ने सीएम चन्नी को निशाने पर लिया है। उन्होंने सवाल किया कि सीएम बताएं कि उनके जिस रिश्तेदार के घर ईडी की रेड पड़ी है उसके पास दस करोड़ रुपये कहां से आए।

    By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Mon, 24 Jan 2022 02:42 PM (IST)
    Hero Image
    सोमवार को जालंधर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आप सीएम फेस भगवंत मान।

    जासं, जालंधर। पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे पर ईडी के रेड मामले में सवाल किया कि ईडी रेड के बाद अब सीएम कह रहे हैं कि रिश्तेदारों पर नियंत्रण नहीं कर सकता। वह बताएं कि दस करोड़ रुपये कहां से आए। मान ने कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान पर भी निशाना साधा। आप नेता ने कहा कि सीएम चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू में एका नहीं जबकि आप सभी को साथ लेकर चल रही है। उन्होंने दावा किया कि अब पंजाब की जनता कह रही है कि हम नहीं खाएंगे धोखा, केजरीवाल और भगवंत मान को देंगे एक मौका। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान बोले - इस बार पंजाब के लोग नई कहानी लिखेंगे

    भगवंत मान बोले कि पंजाब के लोग बहुत धोखा खा चुके हैं लेकिन अब नहीं खाएंगे। लोगों ने तब्दीली का मन बना लिया है। दिल्ली माडल अच्छा है। इस बार पंजाब के लोग नहीं कहानी लिखेंगे। अपने धूरी विधानसभा क्षेत्र को लेकर मान ने कहा कि धूरी भी सुरक्षित सीट नहीं है। पंजाब में आप की हार या जीत की जिम्मेदारी मेरी होगी। उन्होंने कहा कि बेअदबी और नशा पंजाब को बर्बाद करने वाले लोगों के काम हैं। आप इसके खिलाफ है। तनाव की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पिछले दिनों मालेरकोटला से कांग्रेस प्रत्याशी रजिया सुल्तान के पति और पूर्व डीजीपी मुस्तफा मोहम्मद के कथित सांप्रदायिक बयान की भी निंदा की। 

    केजरीवाल और राघव चड्ढा के खिलाफ लगे नारे, मान ने मांगी माफी

    प्रेस कांफ्रेंस के दौरान  आप प्रमुख अरविंदर केजरीवाल और आप पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढा के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी भी हुई। मीडिया कर्मी पिछले दिनों जालंधर नार्थ से आप प्रत्याशी दिनेश ढल्ल को पार्टी में शामिल किए जाने के दौरान राघव चड्ढा की ओर से मीडिय कर्मी के साथ दुर्व्यवहार का विरोध कर रहे थे। राघव ने प्रेस कांफ्रेस में देर से पहुंचे एक मीडिया कर्मी का माइक टेबल से उठाकर जमीन पर रख दिया था। विरोध बढ़ता देख भगवंत मान ने माफी मांग अपनी जान छुड़ाई।