Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में वेतन बकाया न मिलने के विरोध में आत्मा योजना के कर्मचारियों ने दिया धरना

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Mar 2021 02:45 PM (IST)

    जालंधर में किसान कल्याण विभाग के तहत काम कर रहे आत्मा योजना के कर्मचारियों ने वेतन का भुगतान न करने के विरोध में बुधवार को धरना दिया। इस मौके पर कर्मचारियों ने कहा कि 15 माह के एरियर का भुगतान नहीं किया गया।

    Hero Image
    जालंधर में आत्मा योजना के कर्मचारियों ने वेतन का भुगतान न करने के विरोध में बुधवार को धरना दिया।

    जालंधर, जेएनएन। जालंधर में पंजाब सरकार की ओर से कृषि और किसान कल्याण विभाग के तहत काम कर रहे आत्मा योजना के कर्मचारियों का वेतन वृद्धि का भुगतान न करने के विरोध में कर्मियों ने धरना दिया। इस मौके पर जालंधर के समूह आत्मा योजना के कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2018 के दौरान आत्मा योजना के वेतन में वृद्धि की है। इस कारण लगभग 15 माह के एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें -   Road Rage in Jalandhar: लांबड़ा में ओवरटेकिंग करने पर युवक को सरेआम मारी 4 गोलियां, हालत गंभीर

    इसके साथ ही उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि भी नहीं की गई है, जिस कारण पंजाब में समूह कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कई बार विभाग के शीर्ष अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा गया है, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को अगर पूरा नहीं किया गया तो तीन मार्च से जिला मुख्यालय पर धरना शुरू किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें -  जालंधर यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिंकू सेठी की मुश्किलें बढ़ीं, मोगा में SSP की हत्या की साजिश का केस दर्ज

    उन्होंने कहा कि वह अब तीन दिन और इंतजार करते हुए जिला व ब्लाक स्तर पर धरने देंगे। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी सरकार ने बकाया राशि जारी नहीं की तो वह शुक्रवार को मोहाली मुख्यालय पर पहुंचेंगे और धरना जारी रखेंगे। इस धरने के दौरान होने वाली परेशानियां की जिम्मेदारी पंजाब सरकार व प्रशासन की होगी। इस मौके पर समूह आत्मा स्टाफ व अन्य कई कर्मचारी भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें -   प्यार नहीं देखती सरहदेें; लंबी जुदाई के बाद मिलन, अटारी बार्डर पर छगनी ने दो साल बाद किया पिया का दीदार

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    comedy show banner
    comedy show banner