जालंधर में हॉर्न बजाने और ओवरटेकिंग करने पर युवक को सरेआम मारी 4 गोलियां, हालत गंभीर
जालंधर में रोड रेज के एक मामले में ओवरटेकिंग का प्रयास कर रहे हरप्रीत नाम के युवक से झगड़ा करने के बाद कुछ युवकों ने उस पर सरेआम गोलियां बरसा दी। हरप्रीत की हालत गंभीर है और उसे सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है।

जालंधर, जेएनएन। लांबड़ा थाना एरिया से बड़ी खबर आई है। अली चक्क गांव में रोड रेज के एक मामले में कार से ओवरटेकिंग का प्रयास कर रहे हरप्रीत नाम के युवक से झगड़ा करने के बाद कुछ युवकों ने उस पर सरेआम गोलियां बरसा दी। हरप्रीत अली चक्क गांव का रहने वाला है। उसे चार गोलियां लगी हैं। उसकी हालात गंभीर है और उसे सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है। एक गोली हरप्रीत के पेट के आर पार हो गई जबकि हाथ पर दो गोलियां और एक गोली पैर के ऊपर हिस्से में लगी है। वहीं दूसरे युवक को गोली छूकर निकली है। पुलिस मामले की जांच कर ही है। बताया जा रहा है कि आरोपित उसके गांव के ही रहने वाले हैं।
पुलिस को दी शिकायत में हरप्रीत ने बताया कि सुबह करीब 10:00 बजे वह अपनी अल्टो गाड़ी से अपने दो रिश्तेदारों के साथ कहीं जा रहा था। इस दौरान आगे चल रही बोलेरो गाड़ी से साइड लेने के लिए जब उसने हॉर्न बजाया तो बोलेरो सवार 4 युवक भड़क उठे और उस पर फायरिंग कर दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची लाबड़ा थाने की पुलिस और सीआईए स्टाफ देहाती की टीम ने घायल का बयान दर्ज करने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - लुधियाना की घोड़ा कालोनी में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा; संचालक, दो लड़कियां व ग्राहक गिरफ्तार
लाबड़ा थाना मुख्य निरीक्षक कश्मीर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जिस हथियार से गोली चलाई गई है वह लाइसेंसी है या अवैध। पुलिस ने जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी का दावा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।