जालंधर यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिंकू सेठी की मुश्किलें बढ़ीं, मोगा में SSP की हत्या की साजिश का केस दर्ज
मोगा में सीआइए स्टाफ पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला रिंकू सेठी नाम का व्यक्ति एसएसपी हरमनवीर सिंह गिल की हत्या की साजिश रच रहा है। उसने गैंगस्टर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची है। इसी आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

मोगा, जेएनएन। मोगा के एसएसपी हरमनवीर सिंह गिल, जालंधर यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रविंदर पाल सिंह उर्फ रिंकू सेठी व एक महिला की बातचीत और गाली-गलौज के वायरल हो रहे वीडियो के मामले में नया मोड़ आ गया है। सीआईए स्टाफ मोगा की सूचना के आधार पर थाना मैहना में पुलिस ने रिंकू सेठी के खिलाफ आईपीसी की धारा 115 व आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि केस दर्ज करने के बाद थाने परिसर में ही आरोपित से माफी मांगते हुए एक वीडियो भी तैयार करवाया गया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस बात को गलत बता रहे हैं कि कोई वीडियो थाने में बनवाया गया। बता दें कि माफी मांगने का यह वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता ने हाथ जोड़ मांगी माफी, कहा- नशे में गलती हो गई
संगीन आरोप- गैंगस्टर के साथ एसएसपी की हत्या की साजिश रची
मोगा के थाना मैहना में एफआईआर संख्या 14 दो दिन पहले 8 मार्च को दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले को पूरी तरह से गोपनीय रखा है। डेली पीसीआर में इस एफआईआर का जिक्र नहीं किया गया हैं। एफआईआर में कहा गया है सीआईए स्टाफ पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला रिंकू सेठी नाम का व्यक्ति एसएसपी हरमनवीर सिंह गिल की हत्या की साजिश रच रहा है। उसने गैंगस्टर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची है। इसी आरोप में एफआइआर दर्ज की गई है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। हालांकि जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें धमकी एक पक्षीय नहीं है। धमकी दोनों ओर से दी गई है।
इस मामले में डीएसपी सुबेग सिंह से जब पूछा गया कि थाना मैहना में दर्ज एफआईआर नंबर 14 के मामले में क्या आरोपित को मोगा लाया गया था उसकी गिरफ्तारी हुई है या नहीं इस पर डीएसपी सुबेग सिंह ने कहा उन्हें एफआइआर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।