Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में बड़ी घटना.. श्री दुर्ग्याणा मंदिर के सरोवर में गिरने से युवक की मौत; एक घंटे बाद निकाला शव

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Mon, 29 Mar 2021 03:56 PM (IST)

    अमृतसर के प्रसिद्ध श्री दुर्ग्याणा मंदिर के सरोवर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक पिछले काफी दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था। मंदिर कमेची द्वारा गोताखोर बुलाकर एक घंटे बाद शव को बाहर निकाला गया।

    Hero Image
    मृतक सुनील मेहरा की फाइल फोटो ।

    अमृतसर, जेएनएन। गुरुनगरी स्थित प्रमुख तीर्थस्थल श्री दुर्ग्याणा मंदिर के सरोवर में गिरने से सोमवार को एक युवक की मौत हो गई। मंदिर कमेटी को जब इस बारे में पता चला तो तुरंत गोताखोर बुलाकर एक घंटे की मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डी डिवीजन थाने के प्रभारी हरिंदर  सिंह ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। होली के दिन हुई इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। 

    यह भी पढ़ें: मोहाली में वाकिंग स्ट्रीट डिस्को में चल रही थी Night party, पुलिस पहुंची तो उड़े होश, 30 गिरफ्तार, मालिक फरार

    बटाला रोड स्थित जगदंबा कालोनी निवासी संजय मेहरा ने बताया कि वह अपने भाई सुनील मेहरा के साथ मिलकर कपड़ों पर कढ़ाई का काम करते हैं। पिछले कुछ महीनों से सुनील काफी परेशान था। उसका डाक्टरों से इलाज भी करवाया जा रहा था। सोमवार की सुबह सुनील ने घर पर नाश्ता किया और फिर किसी जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकल गया था।

    यह भी पढ़ें: Attack on BJP MLA Case: राज्यपाल ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांगी रिपोर्ट, चार हमलावर गिरफ्तार

    दोपहर में पुलिस ने उन्हें जानकारी दी कि सुनील की हालत खराब है और वह जल्द श्री दुर्ग्याणा मंदिर पहुंचे। जब वह मंदिर के सरोवर के पास पहुंचे तो वहां उनके भाई की लाश पड़ी हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सरोवर में गिरने से सुनील की मौत हो गई है।

    यह भी पढ़ें: Attack on BJP MLA Case: कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू बोले, पंजाबियों को आपस में लड़ा स्वार्थ न साधें किसान नेता

    यह भी पढ़ें: Corona cases increasing in Punjab: इस साल एक दिन में सर्वाधिक 69 की मौत, दस दिन में 488 की जान गई

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें