Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली में वाकिंग स्ट्रीट डिस्को में चल रही थी Night party, पुलिस पहुंची तो उड़े होश, 30 गिरफ्तार, मालिक फरार

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 29 Mar 2021 07:25 AM (IST)

    Police Raid पुलिस फेज 11 स्थित नाइट स्ट्रीट डिस्को में पहुंची तो हैरान रह गई। यह डिस्को सील थी। गेट पर ताला लगा था लेकिन अंदर नाइट कर्फ्यू के बावजूद पार्टी चल रही थी। पुलिस ने मौके से 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    मोहाली में वाकिंग स्ट्रीट डिस्को में पुलिस की रेड। सांकेतिक फोटो

    जेएनएन, मोहाली। Police Raid: 4 अगस्त 2019 को फेज-11 के वाकिंग स्ट्रीट डिस्को में सीएम सिक्योरिटी में तैनात एक कमांडो की गोली लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जहां डिस्को मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया था, वहीं एक्साइज डिपार्टमेंट के साथ मिलकर इस डिस्को को सील कर दिया था। सील होने के बावजूद वाकिंग स्ट्रीट डिस्को में शनिवार रात सवा 2 बजे तक नाइट पार्टी चली। जैसे ही फेज-11 पुलिस को इसकी भनक लगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 30 लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हें थाने ले आई। यह डिस्को किसकी देखरेख में चल रहा था और किसने इसको दोबारा खोलने की परमीशन दी इसको लेकर अब पुलिस भी हैरान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शनिवार रात डीएसपी सिटी- 2 दीप कमल व एसएचओ फेज -11 जगदीप सिंह बराड़ ने इनफॉरमेशन के आधार पर वाकिंग स्ट्रीट डिस्को में रेड की। पार्टी के दौरान कर्फ्यू की धज्जियां उड़ा रहे 30 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और खिलाफ आइपीसी की धारा 269, 270 और 188 के तहत मामला दर्ज कर दिया। इनमें डिस्को मालिक साजन महाजन भी शामिल है जो कि मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। गिरफ्तार किए गए सभी युवकों को पुलिस ने बाद में जमानत पर रिहा कर दिया। इसको लेकर इलाके की लोकल पीसीआर पार्टी क्या कर रही थी व इस डिस्को को खोलने में कितकी परमीशन थी ऐसे तमाम सवालों ने पुलिस को शक के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

    अगला दरवाजा बंद पिछले दरवाजे से एंट्री

    डीएसपी सिटी- 2 दीप कमल ने बताया कि शनिवार रात करीब ढाई बजे उनको इंफॉर्मेशन मिली की फेज- 11 के वाकिंग स्ट्रीट डिस्को में पार्टी चल रही है। क्योंकि यह डिस्को पहले ही सील हो चुका था जिस कारण इनफॉरमेशन के तुरंत बाद वह एसएचओ को साथ लेकर डिस्को में रेड करने पहुंचे। जहां पहुंचकर देखा कि डिस्को का अगला दरवाजा पूरी तरह से लॉक था, ताकि देखने वाले को डिस्को बंद नजर आए, लेकिन आरोपितों ने पिछले दरवाजे से युवाओं की एंट्री खोली हुई थी और अंदर पार्टी चल रही थी। पुलिस की रेड के बाद मौके पर मौजूद डिस्को मालिक महाजन फरार हो गया। पुलिस ने वहां से 30 युवकों को पकड़ लिया। सभी को गिरफ्तार करने उपरांत पुलिस थाने ले गई।

    30 में से 28 मात्र युवक अकेले ही कर रहे थे पार्टी

    इसको लेकर एसएचओ फेज-11 जगदीप सिंह बराड से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिन 28 युवकों को गिरफ्तार किया है मात्र वही पार्टी में शामिल थे उनके अतिरिक्त कोई लड़की पार्टी में नहीं थी, जबकि पुलिस ने मौके से हुक्के और शराब की बोतल भी बरामद की है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने 7 गाड़ियों का चालान करते हुए उनको इम्पाउंड भी किया है। इन्हीं गाड़ियों में युवक पार्टी करने आए हुए थे।

    पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठी अंगुलियां

    गत रात फेज- 5 की कुछ दुकानदारों को पुलिस उठाकर फेज-1 पुलिस स्टेशन पकड़ कर ले गई क्योंकि रात 10 बजे तक उनकी दुकानें खुली थी।कर्फ्यू के दौरान पुलिस को पूरी रात गश्त करने के निर्देश हैं और सड़कों पर स्पेशल नाकेबंदी लगी होती है, ताकि सड़कों पर कर्फ्यू के दौरान कोई दिखे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए,  लेकिन जिस प्रकार से वाकिंग स्ट्रीट डिस्को में कर्फ्यू के दौरान पार्टी चल रही थी और वह डिस्को जो पहले ही सील हो चुका था। ऐसे में कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली और पुलिस की इंटेलीजेंस भी सवालों के घेरे में आती है। क्या डिस्को मालिक की पहुंच इतनी ऊपर तक थी कि कर्फ्यू के बावजूद वह रात ढाई बजे पार्टी कर रहे थे और पार्टी में शराब हुक्का सब कुछ सर्व हो रहा था।

    क्या कहते हैं डीएसपी

    डीएसपी सिटी -2 मोहाली दीप कमल का कहना है कि रात करीब ढाई बजे इंफॉर्मेशन के बाद वाकिंग स्ट्रीट डिस्को में रेड कर पार्टी कर रहे 30 युवकों को गिरफ्तार किया गया। इनमें मालिक साजन महाजन मौके से फरार हो गया। सील होने के बावजूद डिस्को कैसे खुल गया इसको लेकर जांच की जा रही है।