Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल वर्ल्ड क्लास बन जाएगा अमृतसर का रेलवे स्टेशन, 171 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का काम हुआ पूरा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 06 Mar 2021 03:40 PM (IST)

    अमृतसर के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास का बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अब तक 171.2 करोड़ रुपये का काम पूरा हो चुका है। 35 फीसद बचा काम अगले वर्ष तक इसका काम पूरा हो जाएगा।

    Hero Image
    अमृतसर रेलवे स्टेशन पर चल रहा काम। जागरण

    जेएनएन, अमृतसर। गुरु नगरी के रेलवे स्टेशन को स्मार्ट बनाने के लिए करीब 300 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैंं। पूरे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। इसमें से 171.2 करोड़ रुपये के काम पूरे हो चुके हैं यानी करीब 65 प्रतिशत काम हो गया है और यह वर्ष 2022 में पूरा कर लिया जाएगा। राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक और डीआरएम राजेश अग्रवाल ने स्टेशन पहुंचकर गत दिवस कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान मलिक ने कहा कि 2016 में जब वह राज्यसभा के लिए चुने गए। उसके बाद उन्होंने अमृतसर रेलवे स्टेशन का नाम देश के छह स्टेशनों में डलवाया और इसके लिए फंड जारी करवाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलिक ने कहा कि अमृतसर स्टेशन को माडल व वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने के लिए करोड़ों रुपये से कार्य करवाए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन की दोनों साइडों के हिस्सों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसमें गोलबाग की साइड पर एक 27 मंजिला माल बनाया जाएगा। इसी के साथ एक बिल्डिंग बनाई जाएगी जिसमें रेल अधिकारियों के आफिस होंगे। पांच नए प्लेटफार्म बनाए गए, जिसमे दो नए प्लेटफार्म अमृतसर में और तीन नए प्लेटफार्म छेहरटा में बनाए गए है।

    यह भी पढ़ें: खेती में 'इंजीनियरिंग', मोगा के जसप्रीत ने इस तकनीक से खेती कर किया कमाल, स्ट्राबेरी से हुआ मालामाल

    यह काम हो चुके पूरे

    • 1.5 करोड़ रुपये की लागत से नया बुकिंग आफिस, वेटिंग हाल और हेरिटेज फसाड़ का काम किया गया है।
    • 2.6 करोड़ रुपये से प्लेटफार्म एक और एक-ए पर ग्रेनाइट पत्थर लगाया और साथ ही कोटा स्टोन लगाया।
    • 70 लाख रुपये की लागत से यात्रियों के लिए नए वेटिंग हाल, टायलेट, स्टेनलैस स्टील वाले बैंच और टीवी लगाए गए है।
    • 3.5 करोड़ रुपये की लागत से सकरुलेटिंग एरिया को रिडेवेलप किया गया, यात्रियों की सुविधाओं के लिए पार्किंग, एलईडी साइन बोर्ड, आटोमैटिक बूम बैरियर और एलआइडी लाइटें लगाई गईं।
    • सात करोड़ रुपये की लागत से दो एस्कलेटर और चार लिफ्ट लगाई गई हैं।
    • एक करोड़ रुपये की लागत से कोच गाइडेंस सिस्टम, रिजर्वेशन चार्ट डिस्पले सिस्टम लगाए गए।
    • 1.5 करोड़ रुपये की लागत से पांच लाइन डिस्पले बोर्ड, एक पांच लाइन ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डबल फेस जीपीएस क्लाक।
    • 80 लाख रुपये से सेकेंड एंट्री, जिसमें सकरुलेटिंग एरिया और पार्किंग शामिल है को तैयार किया गया।
    • 3.5 करोड़ रुपये की लागत से दो नए प्लेटफार्म तैयार कर सारी सुविधाओं से लैस किए गए हैं।
    • 50 लाख रुपये की लागत से चार और पांच नंबर प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाकर 26 कोच की पूरी ट्रेन के मुताबिक की गई।
    • एक करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन की बाहर लुक को गोल्डन और लाइटों के साथ तैयार किया गया।
    • 5.2 करोड़ रुपये की लागत से केंद्रीय कंट्रोल के साथ रूट रिले इंटरलाकिंग, सुरक्षा के इंतजाम सहित अन्य काम हुए।
    • 9 करोड़ रुपये से दो नई वाशिंग लाइन।
    • 61 करोड़ रुपये की लागत से छेहरटा कांप्लेक्स और दो नई वाशिंग लाइन।
    • 31 करोड़ रुपये से छेहरटा सेक्शन का डबलिंग वर्क करवाया गया।
    • 8.5 करोड़ रुपये से छेहरटा सेक्शन को पूरी तरह से इलेक्टिक किया गया।
    • 22.5 करोड़ रुपये की लागत से खासा में लो¨डग सेक्शन तैयार किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Job's in Haryana: एक लाख करोड़ के निवेश और पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना

    यह भी पढ़ें: Women's Day पर हरियाणा विधानसभा रचेगा इतिहास, ये पांच महिला विधायक चलाएंगी सदन की कार्यवाही 

    यह भी पढ़ें: हरियाणा परिवहन विभाग में एक हजार चालक सरप्लस, दूसरे विभागों में होंगे शिफ्ट 

    comedy show banner
    comedy show banner