Punjab News: जम्मू तवी से नई दिल्ली के बीच चलेगी Amrit Kalash Yatra स्पेशल ट्रेन, जानें किस दिन से हो रही शुरू?
रेलवे ने रेल यात्रियों को नई सौगात देते हुए खुशखबरी दी है। रेलयात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जम्मू तवी से नई दिल्ली के बीच अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। इसकी जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी है। अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दो फेरे लगाएगी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। रेलयात्रियो की सुविधा के लिए रेलवे ने जम्मू तवी से नई दिल्ली के बीच अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।
इस बारे में जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार की तरफ से उपलब्ध कराई गई। जानकारी के मुताबिक 04046/04045 जम्मू तवी-नई दिल्ली अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी हफ्ते में दो फेरे लगाएगी।
इस दिन से चलेगी
04046 जम्मू तवी-नई दिल्ली अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 28 अक्टूबर को जम्मू तवी से रात्रि 08.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04045 नई दिल्ली-जम्मू तवी अमृत कलश यात्रा सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी एक नवंबर को नई दिल्ली से सुबह 09.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 06.10 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे लुधियाना तथा अम्बाला कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।