Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! जल्द चलेगी अमृतसर से नई दिल्ली के लिए Vande Bharat एक्सप्रेस ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 01:09 PM (IST)

    अमृतसर से नई दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। रेल मंत्रालय ने अमृतसर से नई दिल्ली के बीच हाई स्पीड वंदे भारत रेल गाड़ी चलाने का फैसला लेते हुए फिरोजपुर मंडल ने इस बाबत एक प्रोपजल बनाकर बरोड़ा हाउस में भेज दिया है। हालांकि इसकी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है और रेल विभाग के अधिकारी इस बारे में खुलकर बताने को तैयार नहीं हैं।

    Hero Image
    जल्द चलेगी अमृतसर से नई दिल्ली के लिए Vande Bharat एक्सप्रेस ट्रेन

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने अमृतसर से नई दिल्ली (Amritsar To New Delhi Vande Bharat Express) के बीच हाई स्पीड वंदे भारत रेल गाड़ी चलाने का फैसला लिया है। पता चला है कि फिरोजपुर मंडल ने इस बाबत एक प्रोपजल बनाकर बरोड़ा हाउस में भेज दिया है। हालांकि रेल विभाग के अधिकारी इस बारे में खुलकर बताने को तैयार नहीं हैं। इतना जरूर बता रहे हैं कि विभाग जल्द इस वंदे भारत को अमृतसर चलाने को तैयारी कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये होंगे वंदे भारत के ठहराव

    फिरोजपुर मंडल से शुक्रवार को भेजे गए एक पत्र में बताया गया है कि वंदे भारत सुबह अमृतसर से 7.55 पर रवाना होगी। 9.30 पर लुधियाना पहुंच कर 9.32 वहां से चलकर 9.55 पर साहनेवाल पहुंचेगी। इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस 10.48 बजे अंबाला पहुंचकर दो मिनट के ठहराव के बाद 1.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें- Punjab University में बिना नोटिस और सुनवाई के ठेकेदार ब्लैकलिस्ट, हाई कोर्ट ने नोटिस भेज लगाई रोक