Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में सूटकेस से शव मिलने का मामला: चचेरी बहन से युवक ने की थी मारपीट...गुस्से में कर दिया कत्ल

    By Jagran NewsEdited By: Deepika
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 09:27 AM (IST)

    जालंधर में सूटकेस से शव मिलने के मामले को ट्रेस करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    जालंधर में बैग से शव मिलने का मामला सुलझा। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, जालंधर। कमिश्नरेट पुलिस ने बीते दिनों जालंधर के रेलवे स्टेशन के बाहर सूटकेस से मिले शव का मामला सुलझाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित और मृतक दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और रिश्तेदार हैं। आरोपित की पहचान बिहार के जिला कटिहार के थाना बरारी के गांव खिसिया कांत नगर निवासी मोहम्मद इश्तियाक उर्फ एमडी के रूप में हुई थी। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ने चचेरी बहन को पीटने की रंजिश में वारदात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटी नारकोटिक सेल के मुखी ने किया था टीम का गठन

    एसीपी डिटेक्टिव परमजीत सिंह ने बताया कि 15 नवंबर की सुबह सात बजे रेलवे स्टेशन के सामने सूटकेस में एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान मोहम्मद जमील उर्फ बबलू के रूप में हुई थी। थाना जीआरपी के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस कमिश्नर दफ्तर से इस मामले को हल करने के लिए एंटी नारकोटिक सेल के मुखी इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने टीम का गठन किया।

    बबलू ने उसकी बहन के साथ गांव में की थी मारपीट

    गिरफ्तारी के बाद मोहम्मद इश्तियाक से वीरवार को पूछताछ में सामने आया कि उसकी चचेरी बहन कुलसम खातून मृतक बबलू के बड़े भाई मोहम्मद कौंसलर से ब्याही हुई थी। उसकी बहन को उसका ससुराल परिवार तंग करता था। बीते दिनों बबलू ने भी उसकी बहन के साथ गांव में मारपीट की थी।

    इसी गुस्से में उसने बबलू को अपने कमरे में बुलाया और शराब पिलाई। बबलू नशे में टल्ली हो गया तो परने से गला घोंटकर मार दिया। आरोपित से मृतक का फोन, कपड़े व बाकी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ेंः- Dengue Cases in Jalandhar: डेंगू का डंक नहीं पड़ रहा ठंडा, 13 नए मरीज आए सामने; 359 तक पहुंचा आंकड़ा

    यह भी पढ़ेंः- जालंधर में चोरी की बाइक पर नकली नंबर लगा घूम रहे दोस्तों में एक गिरफ्तार, एक पुलिस को चकमा देकर भागा