जालंधर में चोरी की बाइक पर नकली नंबर लगा घूम रहे दोस्तों में एक गिरफ्तार, एक पुलिस को चकमा देकर भागा
जालंधर में पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल पर नकली नंबर प्लेट लगा कर दो युवक घूम रहे थे। पुलिस ने एक को मौके पर दबोच लिया। वहीं उसका साथी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस दूसरे आरोपित की तलाश में छापामारी कर रही है।

हर्ष कुमार, जालंधर। देहात क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम के हत्थे चोरी के मोटरसाइकिल पर नकली नंबर प्लेट लगाकर बाइक पर घूम रहे दोस्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिसमें से एक तो पुलिस ने मौके पर दबोच लिया और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
क्राइम ब्रांच के प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल चोरी करके उसे बेचने की फिराक में काला संघिया रोड घूम रहे हैं, जिस पर PB-08-DB-9565 नकली नंबर प्लेट लगी हुई है उन्हें काला संघिया रोड के पास से पकड़ा जा सकता है। उसी समय पुष्प बाली ने अपनी टीम के एएसआइ बलविंदर सिंह नाकाबंदी कर वहां से मोटरसाइकिल पर नकली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे आरोपित मनिंदर सिंह कलसी उर्फ हनी को काबू कर लिया।
अंधेरे का फायदा उठाता हुआ उसके पीछे बैठा उसका दोस्त कबीर बिहार बस्ती बाबा खेल निवासी महक प्रीत सिंह उर्फ अभी पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है और उसके दोस्त की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है ताकि और खुलासे हो सके।
फरार आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
अंधेरे का फायदा उठाते हुए कबीर बिहार बस्ती बाबा खेल निवासी महक प्रीत सिंह उर्फ अभी पुलिस को वहां से चकमा देकर फरार हो गया था, जो पुलिस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी दिखा सकती है।
चोरी का समान खरीदने वालों और गिरोह तक पुलिस पहुंचने की करेगी कोशिश
अभी तक कहां कहां यह गिरोह वारदातों को अंजाम दे चुके है और वारदातों को अंजाम देने के बाद यह चोरी का सामान कहां बेचते थे। पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है और कौन-कौन लोग इनके गिरोह में शामिल है। पुलिस उनकी भी गिरफ्तारी दिखा सकती है।
कितनी वारदातों को दे चुके हैं अंजाम पुलिस पता लगाने में जुटी
पकड़े हुए आरोपित को पुलिस ने अदालत में पेश कर 2 दिन रिमांड पर लिया है ताकि पता चल सके कि वह इससे पहले कहां-कहां वारदातों को अंजाम दे चुके हैं पुलिस यह भी पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।