Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident in Jalandhar : भीषण सड़क हादसे में पिता व दो बच्चों की मौत, मां-बेटी गंभीर; एक्टिवा पर जाते कार से टक्कर

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 23 Sep 2021 01:01 PM (IST)

    जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित पचरंगा गांव के पास कार व एक्टिवा की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    Hero Image
    जालंधर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

    संवाद सहयोगी, भोगपुर। जालंधर के भोगपुर थाना क्षेत्र के पचरंगा गांव के पास वीरवार सुबह भीषण हादसा देखने को मिला जहां पचरंगा गांव के पास एक एंडेवर कार और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कूटी हाईवे के किनारे बनी खाई में जा गिरी और स्कूटी सवार पांच लोग हाईवे पर गिर गए। हादसे में जहां पिता बेटी और बेटे की मौत हो गई वहीं मां और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 साल के गैरी का काटना पड़ा पैर

    हादसे में जहां 2 साल के समर 5 साल की जीविका और पिता संदीप उम्र 35 साल की मौके पर ही मौत हो गई तो वही मां जसवीर कौर और बेटा गैरी गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे में गैरी का पैर भी काटना पड़ गया।

    एक ही स्कूटी पर सवार था पूरा परिवार

    मिली जानकारी के अनुसार हादसे के समय पूरा परिवार एक ही स्कूटी पर सवार था और और होशियारपुर टांडा जोधा गांव से अपनी ससुराल शकरपुर जा रहे थे। पचरंगा गांव के पास स्कूटी और एंडेवर कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई।

    पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार

    वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। कार चालक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। जो जम्मू से किसी कंपनी के काम से वापस जा रहा था।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान में लाहौर के पास रावी नदी से मिले चार शव, भारतीयों के होने की आशंका; एक सिख व्यक्ति के शव की तस्वीर भारत भेजी

    यह भी पढ़ें-  PRTC बस से भी उतारे गए कैप्टन अमरिंदर सिंह के पोस्टर, बुधवार को जारी किए थे आदेश

     

    comedy show banner
    comedy show banner