जालंधर में रामा मंडी पुल के पास अवैध शराब से भरी कार बरामद, आरोपित चालक फरार
जालंधर में सीआइए स्टाफ ने रामा मंडी फ्लाईओवर के नीचे चंडीगढ़ मार्का की शराब से भरी कार बरामद की। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 36 पेटी शराब मिली। कार में कोई चालक नहीं था। पुलिस ने कार और शराब दोनों कब्जे में ले ली है।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में सीआइए स्टाफ की टीम ने रामा मंडी फ्लाईओवर के नीचे चंडीगढ़ मार्का की शराब से भरी कार बरामद की है। कार में से पुलिस को 36 पेटी अवैध शराब मिली है। पुलिस ने अवैध शराब रखने पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार सहित शराब जप्त कर ली। डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस के पास गुप्त सूचना आई थी कि रामा मंडी फ्लाईओवर के नीचे एक स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी है, जिसमें शराब भरी हुई है।
यह भी पढ़ें- CoronaVirus: जालंधर में कोरोना बढ़ने का बड़ा कारण; सैंपलों की संख्या तो बढ़ी लेकिन चार से पांच दिन लेट आ रही रिपोर्ट़
सीआइए स्टाफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी कब्जे में ले ली। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 36 पेटी शराब मिली, जो चंडीगढ़ की थी। कार में कोई चालक नहीं था। पुलिस ने कार और शराब दोनों कब्जे में ले ली है। वहीं कार से मिले दस्तावेजों के आधार पर मालिक की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Bharat Band 26 March 2021: लुधियाना में किसान संगठनों का भारत बंद कल, ट्रांसपोर्टर करेंगे समर्थन
बता दें कि तीन दिन पहले सीआइए स्टाफ ने शराब के साथ तस्कर को दबोचा था। उसके कब्जे से 8 पेटी अवैध शराब मिली थी। सीआइए स्टाफ को किसी मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपित प्रकाश सिंह किरयाने की दिकान में शराब बेचता है। टीम ने छापामारी की तो दुकान से आठ पेटी चंडीगढ़ मार्का शराब बरामद हुई थी। सीआइए स्टाफ ने आरोपित हैपी को गिरफ्तार कर लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।