Punjab: चेतावनी बेअसर, संडे मार्केट में येलो लाइन पार कर सजी दुकानें; पैदल चलना भी मुश्किल
पंजाब के होशियारपुर में चेतावनियों के बाद भी कोई असर नहीं दिख रहा है। यहां अतिक्रमण की समस्या गंभीर होती जा रही है। दुकानदारों ने अधिक जगह घेर कर संडे मार्केट में दुकानें लगाई। इसके कारण जाम लगने से दिन भर वाहन चालक और राहगीर परेशान हुए।

जागरण टीम, होशियारपुरः शहर में दुकानों के बाहर बढ़ते अतिक्रमण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह पहले निगम के सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी ने टीम के साथ घंटाघर से कमालपुर चौक तक सर्वे किया था। इस दौरान निगम की तहबाजारी टीम के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज सुरिंदर सिंह भी मौजूद रहे।
सर्वे के दौरान निगम सहायक कमिश्नर ने दुकानदारों ने चेतावनी दी थी कि वह संडे मार्केट लगाएं लेकिन अपनी हद में रहकर दुकानें लगाएं दुकानदारों ने अधिकारियों को आश्वासन दिया था कि वह इस बात का ध्यान रखेगें ताकि न तो ट्रैफिक जाम हो और न ही लोग परेशान हों। इलाके के गणमान्यों ने भी इस मामले में सहमति जताई थी। टीम के जाते ही कुछ समय तक हालात ठीक रहे परंतु बाद में पहले जैसे हालात बन गए। ट्रैफिक जाम लगा और लोग जमकर परेशान हुए।
सहायक कमिश्नर ने रेहड़ी व फड़ी मालिकों को जो आदेश बीते रविवार को दिए थे वह इस रविवार को धरे के धरे रह गए। हद से अधिक जगह को घेरकर दुकानदारों ने फड़ियां लगाई जिससे दिन भर जाम वाले हालात रहे और लोगों को परेशानी का सामाना करना पड़ा। हालत यह रहा कि वाहन तो दूर मार्केट में से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया। लोग प्रशासन को कोसते हुए नजर आए।
अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई : स्वामी सिंह
इस संबंध में निगम के सुपरिटेंडेंट स्वामी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों की तरफ के एक बात चेता दिया गया है। दुकानदारों को हद में रहकर दुकानें लगानी चाहिए। यदि फिर भी कोई नहीं समझ रहा और जो आदेशों का पालन नहीं करता उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और चालान भी काटे जाएंगे।
बस्सी ख्वाजू बाजार में सबसे अधिक अतिक्रमण
यदि अतिक्रमण की बात की जाए तो शहर में सबसे तंग बाजारों में शुमार बस्सी ख्बाजू मार्केट में हालात सबसे गंभीर रहते हैं। जहां 20 फीट की सड़क में से केवल गुजरने के लिए मात्र पांच फीट जगह ही मिलती है। बाकी सड़क के दोनों तरफ रविवार के साथ साथ सारा हफ्ता अतिक्रमण किया जाता है और दावों के बाद भी आज तक इस पर कार्रवाई नहीं हुई।
हद से अधिक स्थान घेर कर लगाई फड़ियां
संडे मार्केट में दुकानें लगाने वाले दुकानदारों को सहायक निगम कमिश्नर ने सीमा में रहकर फड़ियां लगाने के आदेश दिए गए थे। बाहरी इलाकों से आने वाले दुकानदारों ने तो येलो लाइन से पार करके दुकानें सजाईं। जिस कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।