Punjab News: टारगेट किलिंग और पंजाब में माहौल बिगाड़ने की साजिश, बब्बर खालसा के पांच गैंगस्टरों पर केस
पंजाब में टारगेट किलिंग से माहौल खराब करने की साजिश की जा रही है। इसी दौरान बब्बर खालसा के पांच गैंगस्टरों पर केस दर्ज हुआ है। कुछ दिन पहले एसएससीओ ने तीन बदमाश दबोचे थे। वहीं बंबीहा गैंग और भूप्पी राणा के दो गुर्गे गिरफ्तार किए हैं।

जासं, मोहाली : पंजाब में माहौल खराब करने व टारगेट किलिंग के लिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल जत्थेबंदी के साथ जुड़े पांच गैंगस्टरों के खिलाफ स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) ने अनलाफुल एक्टीविटी की धारा-17, 18, 20 व आइपीसी की धारा 120बी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामला गुप्त सूचना पर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया निवासी कोटली सूरत मल्लियां (बटाला), अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत बल निवासी भुल्लथ कपूरथला, परगट सिंह निवासी नाभा (पटियाला), दरमनजोत सिंह उर्फ दरमन काहलों निवासी तलवंडी (अमृतसर रूरल), परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज किया गया है।
सभी गैंगस्टरों पर पहले भी पंजाब के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। एसएसओसी थाने से मिली जानकारी अनुसार उन्हें इनपुट मिला था कि पंजाब में टारगेट किलिंग व माहौल खराब करने के लिए साजिश रची जा रही है। इस साजिश के तहत कुछ क्रिमिनल बब्बर खालसा इंटरनेशनल जत्थेबंदी से जुड़ चुके हैं। इस जत्थेबंदी को परमजीत सिंह पम्मा इंग्लैंड से चला रहा है, जिसकी मोहाली फेज-3बी2 में कोठी है और वह सिख फार जस्टिस (एसएफजे) के साथ भी जुड़ा है।
यह भारत व पंजाब में टारगेट किलिंग और पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे। इन वारदातों को अंजाम देने के लिए जग्गू भागवानपुरिया व परगट लोगों को साथ जोड़ रहे थे और उनके लिए हथियार जमा कर रहे थे। एसएसओसी ने जांच उपरांत जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया, अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत बल निवासी, परगट सिंह, दरमनजोत सिंह उर्फ दरमन काहलों, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा के खिलाफ एफआइआर नंबर-2 दर्ज कर उक्त सभी आरोपितों को मामले में नामजद कर लिया है।
एसएससीओ ने दबोचे थे तीन बदमाश
एसएसओसी ने कुछ दिनों में अमृतपाल सिंह के तीन सदस्य अमृतसर के युवराज सिंह, तरनतारन के निशान सिंह और लुधियाना के जसपाल सिंह को गिरफ्तार किया था। युवराज और निशान सिंह को मोहाली फेज-6 के दारा स्टूडियो के पास से पकड़ा गया था। इनसे पूछताछ पर जसपाल की गिरफ्तारी हुई थी।
अमृतपाल गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का साथी है। पंजाब के डीजीपी के आदेशों पर आपरेशन ईगल-2 शुरू किया गया है। मोहाली जिले में आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी और पेट्रोलिंग कर वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य भीड़ वाली जगहों पर चेकिंग की जा रही है।
बंबीहा गैंग और भूप्पी राणा के दो गुर्गे गिरफ्तार
खनन ठेकेदार को धमकाने के आरोप में पंचकूला पुलिस ने बंबीहा गैंग, भूप्पी राणा के दो गुर्गे गिरफ्तार किए हैं। क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 के प्रभारी मोहिंद्र सिंह एवं उनकी टीम को सफलता मिली और पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपित हरसिमरण सिंह उर्फ सीमू गांव नबीपुर जिला अंबाला तथा गुरचरण सिहं उर्फ गुन्ना गांव पारवाला रायपुररानी का रहने वाला है।
आरोप है कि यह दोनों अवैध खनन का काम करते हैं, जिन्होंने नवंबर में गांव भूड़ की नदी में खनन ठेकेदार के कार्यालयों में तोडफोड़ एवं जान से मारने की धमकी दी थी। दोनों आरोपितों के खिलाफ पंचकूला तथा दूसरे जिलों में अवैध वसूली, जान से मारने की कोशिश, अवैध हथियार रखने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर मोहिंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित अवैध माइनिंग का काम करते हैं और अपने पास हर समय अवैध असलहा रखते हैं। दोनों कई मुकदमों में भी वांछित हैं।
दोनों आरोपित इस समय कार से गांव श्यामटू जिला पंचकूला को जाने वाली सड़क पर खड़े हैं। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची। दोनों पुलिस टीम को देखकर गाड़ी स्टार्ट करने लगे, तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
2020 में पुलिसकर्मी पर चलाई थी गोली
इससे पहले साल 2020 में गांव बिल्ला में आरोपित एक घर में छिपकर बैठे थे। मोहाली पुलिस उन्हें पकड़ने आई तो उन्होंने पुलिसकर्मी पर गोली चला दी। उस मामले में भी दोनों गिरफ्तार हुए थे। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों पर रायपुररानी थाने में खनन को लेकर गोली चलाने का पहले भी एक मामला दर्ज है। दोनों आरोपित गैंगस्टर भूप्पी राणा व बंबीहा गैंग के शूटर हैं। दोनों आरोपितों से एक सफेद स्विफ्ट कार, एक देसी पिस्टल, चार कारतूस बरामद किए गए हैं। रिमांड के दौरान आरोपितों से कई अन्य वारदातों की भी जानकारी और अन्य संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तार हो सकती है।
इस टीम को मिली सफलता
आरोपितों को पकड़ने में क्राइम ब्रांच की टीम में एएसआइ प्रदीप कुमार, एएसआइ रमेश कुमार, एएसआइ अशोक कुमार, एएसआइ अनिल कुमार, मुख्य सिपाही सिद्धार्थ, मुख्य सिपाही गोपाल तथा रमेश कुमार चालक शामिल थे।
पहले से दर्ज मामले
आरोपित हरसिमरण सिंह और गुरचरण सिहं निवासी गांव पारवाला रायपुररानी पर अंबाला में वर्ष 2019 में दो, मोहाली में वर्ष 2020 में एक, चंडीमंदिर थाना में एक, रायपुररानी थाना में वर्ष 2022 में दो और अब वर्ष 2023 में चंडीमंदिर में एक केस दर्ज हुआ है। ज्यादा मामले में 148, 149, 323, 324, 307, 427, 506 तथा आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।