Punjab Accident: होशियारपुर में भीषण सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े लोगों को ट्रक ने कुचला; दो बच्चों समेत 3 की मौत
पंजाब (Punjab Accident) के होशियारपुर (Hoshiarpur Accident) में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचल दिया जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
जागरण संवाददाता, होशियारपुर। पंजाब (Punjab Accident) के होशियारपुर जिले (Hoshiarpur Accident) में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।
होशियारपुर मुकेरियां के कस्बा हाजीपुर में बीती रात 10 बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 4 लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया, जिस कारण 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर जख्मी हो गया मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल है।
गोलगप्पे खाकर लौट रहे थे घर
जानकारी अनुसार रात 10 बजे करीब हाजीपुर के बाल्मीकि मोहल्ला के रहने वाले व्यक्ति गोरा स्कूटी पर सवार होकर अपने भतीजा समीर उम्र 5 साल और भतीजी परी उम्र 3 साल के साथ गोलगप्पे खाकर लौट रहे थे, तभी वह रास्ते में अपने दोस्त आकाश के पास रुक गए।
हादसे के मृतकों की फाइल फोटो।
यह भी पढ़ें- Hathras Accident: 48 घंटे पहले सगाई के जश्न में डूबा था परिवार, अचानक सड़क हादसे में हुईं मौतों से मचा कोहराम
हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार
चारों सड़क किनारे खड़े होकर बाते कर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार टिप्पर ने उन सभी को कुचल दिया। हादसे में आकाश , परी और समीर तीनों की मौत मौके पर ही मौत हो गई और बच्चों का चाचा गोरा गंभीर जख्मी हो गया, जिसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है।
मृतकों के शवों को दसूहा के सिविल हस्पताल में रखवा दिया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं, हाजीपुर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Kanpur Road Accident: शिक्षकों को लेकर जा रही कार बस से भिड़ी, तीन की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।