Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Road Accident: शिक्षकों को लेकर जा रही कार बस से भिड़ी, तीन की मौत

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 11:21 AM (IST)

    मंगलवार की सुबह नारामऊ कट पर कार और बस की भिड़ंत में तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। कार में शिक्षक सवार थे जो सुबह-सुबह अपने-अपने स्कूल जा रहे थे। कार कल्याणपुर की तरफ से आ रही थी और नारामऊ कट से मुड़ कर नारामऊ सीएनजी पंप पर सीएनजी लेने जा रही थी।

    Hero Image
    नारामऊ कट पर कार और बस की भिड़ंत में तीन लोगों की मृत्यु हो गई।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। मंगलवार की सुबह नारामऊ कट पर कार और बस की भिड़ंत में तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। कार में शिक्षक सवार थे, जो सुबह-सुबह अपने-अपने स्कूल जा रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार कल्याणपुर की तरफ से आ रही थी और नारामऊ कट से मुड़ कर नारामऊ सीएनजी पंप पर सीएनजी लेने जा रही थी। कट से पहले कार चालक द्वारा मोटरसाइकिल पैशन प्रो टक्कर मारी गई थी। 

    माना जा रहा है कि इसी वजह से कार चालक ने गाड़ी तेजी से भगाकर कट से रांग साइड निकलने की कोशिश की। टक्कर से कार में सवार महिला शिक्षिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

    बाद में दो अन्य ने दम तोड़ दिया। बस चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। मृतकों की पहचान की जा रही है।