Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में जयमाला होने वाली थी कि अचानक पहुंच गई पुलिस, फिर मच गया हंगामा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 11 Feb 2018 10:23 AM (IST)

    होशियारपुर के एक गांव में एक नाबालिग लड़की शादी पुलिस ने रुकवा दी। शादी समारोह में जयमाला हाेनेवाली थी और तभी पुलिस पहुंच गई।

    शादी में जयमाला होने वाली थी कि अचानक पहुंच गई पुलिस, फिर मच गया हंगामा

    जेएनएन, भंगाला/हाजीपुर (होशियारपुर)। क्षेत्र के गांव बेला सरियाणा में शादी समारोह चल रहा था। चारों ओर खुशियों का आलम था अाैर शादी की कई रस्‍मोंं हो चुकी थीं। अब वर और वधू की जयमाला होनेवाली थी कि अचानक पुसि पहुंच गई और शादी रुकवा दी। इससे वर आैर वधू दाेनों पक्ष काे सांप सूंघ गया। पुलिस दूल्‍हा और दुल्‍हन सहित दाेनों पक्ष के लोगों को थाने ले गई। दरअसल लड़की नाबालिग थी और इसी कारण पुलिस शादी रुकवाने अाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को जानकारी मिली थी कि हाजीपुर की एक नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही है। इस बारे में सूचना मुकेरियां की एसडीएम कोमल मित्तल मिली थी। उनके निर्देश पर हाजीपुर पुलिस ने समारोह में दबिश देकर यह शादी रुकवा दी। दूल्हा व नाबालिग दुल्हन सहित दोनों परिवारों को अपने साथ थाना हाजीपुर ले गई। दूल्‍हे की उम्र 23 साल पाई गई, लेकिन दुल्‍हन नाबा‍लिग निकली।

    यह भी पढ़ें: अमरिंदर सिंह सरकार बस एक साल की मेहमान: सुखबीर बादल

    जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर के किसी व्‍यक्ति ने एसडीएम कोमल मित्‍त्‍ल को शिकायत की थी कि हाजीपुर के बोलियां मोहल्ला निवासी एक महिला अपनी नाबालिग लड़की की शादी उसकी मर्जी के विपरीत करने जा रही है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम कोमल मित्तल ने हाजीपुर पुलिस के साथ-साथ सीडीपीओ कार्यालय शादी रुकवाने और कारवाई करने का निर्देश दिया। लड़की के परिवार ने विवाह समारोह लड़के के गांव बेला सरियाणां के एक घर में रखा था।

    पुलिस ने दबिश देकर जब उक्त लड़की से शादी करने को लेकर पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। वहीं, लड़की की मां ने कहा कि वे शादी नहीं रिंग सेरेमनी ही करवा रहे हैं। लेकिन, पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि यहां रिंग सेरेमनी नहीं बल्कि शादी ही करवाई जा रही थी। इसके बाद पुलिस दूल्हा-दुल्हन सहित दोनों परिवारों के लोगों को थाना हाजीपुर ले गई।

    यह भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस प्रधान अशोक तंवर की पत्‍नी बनाएंगी फिल्‍म, बेटा होगा हीरो

    यहां सीडीपीओ कार्यालय के अधिकारी व होशियारपुर के बाल सुरक्षा दफ्तर से पंहुचे सुखजिंदर सिंह ने लडकी को अलग से बैठा कर उसका पक्ष सुना। बाद में दाेनों परिवारों द्वारा लिखित माफी मांगे जाने के बाद कोई भी कार्रवाई किए बिना उनको छोड़ दिया गया। दोनों परिवारों ने लड़की के बालिग होने पर ही शादी करने का भरोसा दिलाया।

    comedy show banner
    comedy show banner