Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होशियारपुर में लगे खालिस्तानी नारे, हिमाचल वाली बसों पर चिपकाए भिंडरावाले के पोस्टर; खरड़ में तोड़े शीशे

    दल खालसा ने हिमाचल प्रदेश की बसों पर खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर चिपकाकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। यह कदम पंजाब से हिमाचल प्रदेश जा रहे दोपहिया वाहनों पर खालिस्तान के झंडे लगाने पर की गई कार्रवाई के विरोध में किया गया है। इसी के साथ खरड़ में हिमाचल वाली बसों पर हमला भी किया गया। बसों के शीशे तोड़ दिए गए।

    By hazari lal Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 19 Mar 2025 12:08 AM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल में दल खालसा ने चिपकाए भिंडरावाले के पोस्टर (फोटो: सोशल मीडिया)

    जागरण टीम, मोहाली। हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से पंजाब के युवकों से जरनैल सिंह भिंडरावाले के चित्र वाले बैनर जब्त किए जाने का मामला गंभीर रूप धारण करता जा रहा है। मंगलवार को खालिस्तान समर्थक संगठन दल खालसा ने होशियारपुर में हिमाचल प्रदेश की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर चिपकाए और ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए तथा खरड़ में कार में आए दो युवकों ने हमीरपुर जा रही हिमाचल की बस रुकवाकर डंडे मारकर उसके शीशे तोड़ डाले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हिमाचल पुलिस ने कुल्लू, मंडी व ऊना जिलों में पंजाब के श्रद्धालुओं के दोपहिया वाहनों पर लगे भिंडरावाले के चित्र वाले खालिस्तान के झंडे उतारे थे तथा उनके चालान काटे थे। होशियारपुर में दल खालसा के जिला प्रधान बलजिंदर सिंह ने कहा कि उनका संगठन हिमाचल प्रदेश की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर इसलिए लगा रहा है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में भिंडरावाले के पोस्टर लेकर एंट्री नहीं होने दी जा रही है।

    'बसों पर भिंडरावाले की फोटो लगी होनी चाहिए'

    उन्होंने कहा कि जो भी बस हिमाचल प्रदेश से पंजाब आएगी, उस पर भिंडरावाले की फोटो लगी होनी चाहिए तभी उसे पंजाब में घुसने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोग पंजाब में आकर काम करते हैं। यदि कल कोई समस्या उत्पन्न हुई तो इसके लिए हिमाचल प्रदेश की सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि भिंडरावाले के खिलाफ दल खालसा एक भी शब्द नहीं सुनेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार माफी मांग कर इस मामले को शांत करे।

    ड्राइवरों और कंडक्टरों को दी धमकी

    दल खालसा के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल की बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाने के बाद उनके ड्राइवरों व कंडक्टरों को धमकी दी कि वे अपनी बसों से पोस्टर उतारने की कोशिश नहीं करें। उधर, मोहाली जिले के खरड़ में मंगलवार रात लगभग आठ बजे हिमाचल के हमीरपुर जा रही बस के चालक राजकुमार ने बताया कि आल्टो कार में आए युवकों ने हाथ से इशारा करके बस रुकवाई। उसने उन्हें सवारी समझकर बस रोक दी।

    बस रुकते ही दोनों युवकों ने बस के शीशों पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। उन्होंने पहले बस के आगे का शीशा तोड़ा और उसके बाद बाकी सभी शीशे तोड़ दिए। दोनों हमलावरों ने कपड़े से अपने मुंह ढके हुए थे तथा जिस कार में सवार होकर आए थे, उसकी नंबर प्लेट पर टेप लगाया हुआ था। शीशे तोड़ने के बाद वे भाग निकले। घटना के समय बस में 25 से 30 सवारियां मौजूद थीं। किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई है। घटना के बाद चालक ने पुलिस को जानकारी दी।

    विधानसभा में बोले सीएम सुक्खू

    विधानसभा में बोले हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू-पंजाब के सीएम से बात करूंगा राज्य ब्यूरो, जागरण, शिमला : शिमला स्थित प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में भिंडरावाले के पोस्टर लगाने का मामला गूंजा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एचआरटीसी की बस व अन्य वाहनों पर पंजाब में भिंडरावाले के पोस्टर लगाने को लेकर वह पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाने पर एफआइआर भी दर्ज की गई है।

    यह भी पढ़ें- 'तलवारें दिखाकर बसों में लगाए खालिस्तानी पोस्टर...', विधानसभा में गूंजा मुद्दा, हिमाचल और पंजाब सरकार आमने-सामने

    यह भी पढ़ें- Punjab Encounter: तरनतारन पुलिस और आतंकी लखबीर के गुर्गों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल; दो गिरफ्तार