Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Encounter: तरनतारन पुलिस और आतंकी लखबीर के गुर्गों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल; दो गिरफ्तार

    Punjab Encounter News पंजाब के तरनतारन में आतंकी लखबीर सिंह (Lakhbeer Singh) के गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से आधा किलो हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद की है। बदमाशों ने पुलिस पर दो राउंड फायर भी किए थे

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 18 Mar 2025 09:32 PM (IST)
    Hero Image
    तरनतारन में पुलिस और आतंकी लखबीर के गुर्गों के बीच मुठभेड़ (जागरण संवाददाता)

    धर्मवीर सिंह मल्हार, तरनतारन। इलाके के अंतर्गत गुरुद्वारा बीड़ बाबा बुढ़ा साहिब से छेहरटा को जाती लिंक सड़क पर देर शाम को आतंकी लखबीर सिंह हरिके के तीन गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक आरोपित को गोली लगी। उसके दो साथी मौके पर पुलिस ने दबोच लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि ड्रग और असलह का कारोबार करने वालों खिलाफ शुरू किए अभियान दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग गांव दोदे के आसपास घूम रहे हैं। जिनके पास अवैध असला और मादक पदार्थ है। थाना प्रभारी अशोक मीणा आईपीएस की उक्त सूचना के आधार पर गांव दोदे की नहर पर नाकाबंदी की गई। रात को आठ बजे एक्टिवा पर सवार तीन लोगों को रुकने का इशारा किया गया।

    आरोपियों ने रोकने की वजह पुलिस पार्टी पर दो फायर किए। जवाबी कार्रवाई दौरान एक आरोपित की टांग पर गोली लगी। जिसकी बाद में पहचान अजयपाल सिंह के तौर पर हुई। उनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे।पुलिस पार्टी द्वारा दोनों को दबोच लिया गया। जिनकी बाद में पहचान दीपक निवासी गांव बुर्ज और रॉकी गांव पक्का किला के तौर पर हुई। मौके पर आधा किलो हीरोइन ,एक पिस्तौल एक एक्टिवा बरामद की गई है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।