पंजाब में नगर कौंसिल के अध्यक्ष पर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, हमलावरों ने किए 5 राउंड फायर; इलाके में दहशत
Punjab News पंजाब में टांडा के पास हुई गोलीबारी में नगर कौंसिल श्री हरगोबिंदपुर के अध्यक्ष नवदीप सिंह पन्नू बाल-बाल बच गए। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

संवाद सहयोगी, होशियारपुर। टांडा के गांव रड़ा मंड के पास गत रात हुई गोलीबारी में नगर कौंसिल श्री हरगोबिंदपुर के अध्यक्ष नवदीप सिंह पन्नू बाल-बाल बच गए। परंतु इस हुई गोलीबारी से जहां पूरे इलाके में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग गए हैं।
हालांकि, पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है लेकिन फिर भी अभी तक पुलिस के हाथ गोली चलाने वालों का कोई भी सुराग नहीं लगा है। गोली पन्नू की गाड़ी की पिछली खिड़की पर लगी और मौके की नजाकत को देखते हुए पन्नू ने गाड़ी को भगाकर अपनी जान बचाई। घटना रात करीब 11 बजे की है।
गोली चलाने वालों ने पन्नू को उस वक्त अपना निशाना बनाने की कोशिश की जब वह अपनी गाड़ी से टांडा किसी काम को निपटाकर अपने घर लौट रहे थे। रात अधिक होने के कारण वह भी आरोपितों को पूरी तरह पहचान नहीं पाए।
टांडा से श्री हरिगोबिंदपुर लौट रहे थे नगर कौंसिल अध्यक्ष पन्नू
जानकारी अनुसार गत दिवस श्री हरगोबिंदरपुर के अध्यक्ष नवदीप सिंह पन्नू किसी काम से टांडा आए थे और काम निपटाकर वह रात करीब 11 बजे अपने घर लौट रहे थे। वह अपनी गाड़ी में ही थे।
जब वह गांव रड़ा मंड के पास पहुंचे तो दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरु कर दिया और जैसे ही गाड़ी ब्यास नदी के पुल के पास पहुंची और गाड़ी की रफ्तार कम हुई मोटरसाइकिल सवारों ने गाड़ी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- 'पंजाब के अधिकारों पर डाका...', चंडीगढ़ में एडवाइजर पद खत्म होने पर छिड़ा घमासान, आप-कांग्रेस और SAD का विरोध
उन्होंने एक के बाद एक पांच फायर किए जो पन्नू की गाड़ी की पिछली खिड़की में लगे। फायरिंग के बाद आरोपित मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना टांडा की पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने मामले की जांच शुरु कर दी है।
पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है ताकि मोटरसाईकिल सवारों को पहचान सके। लेकिन जानकारी अनुसार पुलिस के हाथ अभी तक कोई भी जानकारी नहीं लगी है।
इस मामले में पुलिस अलग अलग एंगलों पर जांच कर रही है ताकि गोली चलाने वालों की सही पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। क्योंकि अकसर ब्यास दरिया के पुल के पास पुलिस का पक्का नाका होता है और सबसे बड़ा सवाल यह है कि हमलावरों को पुलिस की नाकाबंदी का भी कोई डर नहीं था।
उन्होंने तह जगह पर तह व्यक्ति को निशाना बनाने की कोशिश की। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पर इस घटना ने एक बार फिर पुलिस को सवालों के घेेरे में खड़ा कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।