Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली चुनाव में हार के बाद पंजाब के होशियारपुर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, विपश्यना केंद्र में 10 दिन तक करेंगे साधना

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 08:22 AM (IST)

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक बार फिर पंजाब के होशियारपुर स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में ध्यान साधना के लिए पहुंचे हैं। इस बार वह अपने पूरे परिवार के साथ आए हैं। केजरीवाल का यह प्रवास 10 दिनों का होगा। इस दौरान वह मेडिटेशन सेंटर में रहकर साधना करेंगे। उम्मीद है कि उनके इस प्रवास के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होशियारपुर आ सकते हैं।

    Hero Image
    विश्व योग दिवस के दिन की केजरीवाल की फाइल फोटो)। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    संवाद सहयोगी, होशियारपुर। होशियारपुर जिले के गांव आनंदगढ़ स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर (Vipassana Center)  में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर दस्तक दी है। मंगलवार शाम करीब 7 बजे बाय रोड ही वह अपने परिवार के साथ होशियारपुर पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 से 35 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज यानी बुधवार को मेडिटेशन सेंटर पहुंचे हैं। रात को वह अपने परिवार के साथ चौहाल में नेचर हट में रुके थे। वह होशियारपुर से सीधे चौहाल ही पहुंचे। लगभग 30 से 35 गाड़ियों का काफिला सीधे चौहाल ही पहुंचा।

    यह भी पढ़ें- Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एक और कैग रिपोर्ट की PAC करेगी जांच

    उनके काफिले में जिला प्रशासन की भी कुछ गाड़ियां थीं। इस बार वह अपने परिवार से साथ ध्यान लगाने के लिए आए हैं।

    15 मार्च तक साधना करेंगे अरविंद केजरीवाल

    जानकारी के अनुसार उनका व उनके परिवार का यहां पर साधना के लिए दस दिन यानी 15 मार्च तक का प्रवास होगा। पहले सबको उम्मीद थी की वह मंगलवार सायं को ही सीधे अपने परिवार सहित आनंदगढ़ सेंटर में ही पहुंचेगे,  लेकिन वह मंगलवार रात को चौहाल ही रुके।

    बता दें कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल इस सेंटर में आ चुके हैं, तब वह चौहाल नहीं गए थे और उस दौरान भी वह दस दिन तक इसी सेंटर में रूके थे। तब वह दिल्ली के मुख्यमंत्री थे।

    सीएम भगवंत मान भी पहुंच सकते हैं होशियारपुर

    शेड्यूल के मुताबिक आज सुबह छह बजे से ही केजरीवाल की दिनचर्या शुरू हो चुकी है। भले ही यह प्रवास उनका निजी है,  लेकिन फिर भी प्रशासन इसका पूरा प्रबंध करने लिए दौड़ धूप कर रहा है। क्योंकि उम्मीद है कि उनके इस साधना प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होशियारपुर में दस्तक दें सकते हैं।

    पिछली बार जब अरविंद केजरीवाल होशियारपुर मेडीटेशन सेंटर में आए थे, तो भगवंत मान भी होशियारपुर में ही रूके थे। जहां भगवंत मान होशियारपुर के गांव चौहाल में बने नेचर हट में रुके थे, वहां इस बार अरविंद केजरीवाल पहुंचे हैं। इससे पहले वह अपने प्रवास के दौरान गांव आनंदगढ़ स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर ध्यान लगा रहे थे।

    10 दिन तक विपश्यना सेंटर में साधना करेंगे केजरीवाल

    बता दें कि अरविंद केजरीवाल साधना करने के लिए विपश्यना सेंटर में 10 दिन तक के लिए प्रवास कर रहे हैं और इस बार उनके साथ उनका पूरा परिवार है। आज सुबह छह बजे से ही केजरीवाल की साधना की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार होशियारपुर आए हैं।

    यह भी पढ़ें- केजरीवाल को लगा एक और झटका, AAP पार्षद रामचंद्र ने फिर ज्वाइन की भाजपा

    comedy show banner
    comedy show banner