Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Politics: अरविंद केजरीवाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, एक और कैग रिपोर्ट की PAC करेगी जांच

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 08:02 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शिकंजा कस रहा है। एक और कैग रिपोर्ट की जांच पीएसी करेगी। इस कैग रिपोर्ट को भी जांच के लिए विधानसभा की लोक लेखा समिति (पीएसी) के पास भेज दिया गया है। इस रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायकों ने कोरोना से लोगों की मौत पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हत्या का मुकदमा चलाए जाने की मांग की।

    Hero Image
    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा सत्र के चौथे दिन स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अनियमितताओं पर पेश की गई कैग रिपोर्ट पर चर्चा संपन्न हो गई। इस कैग रिपोर्ट को भी जांच के लिए विधानसभा की लोक लेखा समिति (पीएसी) के पास भेज दिया। इससे पहले आबकारी नीति और उसकी आपूर्ति को लेकर पेश की गई कैग रिपोर्ट भी पीएसी के पास भेजी जा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। स्वास्थ्य संबंधी कैग रिपोर्ट पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री डॉ. पंकज सिंह व मनजिंदर सिंह सिरसा सहित सत्तापक्ष के प्रमुख सदस्यों की ओर से बात रखने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इसे जांच के लिए पीएसी के पास भेजा। उन्होंने तीन माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

    विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मांगी जांच रिपोर्ट

    विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि इसकी जांच इसलिए भी जरूरी है ताकि कोरोना महामारी के समय से लेकर अन्य गंभीर मामलों पर कार्रवाई कर जिम्मेदारों को दंडित किया जा सके।

    इससे पहले इस रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायकों ने कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन आदि की कमी से लोगों की मौत पर तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए उनपर हत्या का मुकदमा चलाए जाने की मांग की।

    पिछली सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया- स्वास्थ्य मंत्री

    कैग रिपोर्ट को लेकर सत्तापक्ष के तेवरों से स्पष्ट है कि वे किसी निष्कर्ष पर पहुंचना चाहते हैं। चर्चा के दौरान सत्तापक्ष के साथ विपक्ष के सदस्यों को भी रिपोर्ट पर अपनी बात रखने का मौका मिला। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया।

    जब लोग कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए संघर्ष कर रहे थे, तो केजरीवाल अपने लिए शीशमहल बनवाने में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से दिए गए फंड में से 787 करोड़ रुपये का उपयोग नहीं किया गया।

    सफाई, दवाई और इलाज के नाम पर किया गया घोटाला: मुख्यमंत्री

    चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कोरोना काल के समय दिल्ली के लोगों की परेशानी के लिए आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि केजरीवाल सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार करने वाली थी। मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर फर्जी मरीज व टेस्ट किए और नकली दवाएं दीं। सफाई, दवाई और इलाज के नाम पर केवल घोटाला किया गया है।

    करोडों रुपये का भुगतान किया गया, दस रुपये का एन 95 मास्क 150 रुपये में खरीदा गया। मशीनों की खरीद में नियमों का पालन नहीं किया गया। कहा कि इन घोटालों के असली सरदार केजरीवाल हैं। केजरीवाल ने इलाज, ठेके व यमुना प्रदूषण रोकने में चोरी, हर जगह चोरी की है। अब तो पूर्ववर्ती सरकार ने दिल्ली सरकार का इंटरनेट मीडिया अकाउंट भी चोरी कर लिया है।

    केजरीवाल की इतनी साइड न लें आतिशी, मुझे चिंता होती है: रेखा गुप्ता

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आतिशी के बारे में चिंता जताते हुए कहा कि वह मेरी बहन जैसी हैं, इसलिए सलाह दे रही हूं कि केजरीवाल की इतनी साइड न लें, उन्हें चिंता होती है, क्योंकि केजरीवाल ने एक महिला सांसद के साथ जैसा दुर्व्यवहार किया, यह उनकी महिलाओं के प्रति गलत मानसिकताओं को दर्शाता है।

    कैग रिपोर्ट पर अपनी बात रख आप ने भाजपा को घेरा

    पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोमवार को कैग रिपोर्ट पर अपनी बात रखते हुए सत्तारूढ़ भाजपा को घेरने का प्रयास किया। कहा कि हमें खुशी है कि कम से कम आप के बहाने ही सही, कैग रिपोर्ट के प्रति भाजपा की आस्था तो बनी है।

    नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि पिछले चार दिन में सदन के अंदर दो कैग की रिपोर्ट पेश हुईं। पिछले चार दिन में सत्ता पक्ष से 55 लोगों ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी वाले चोर हैं, गुंडे हैं, लुटेरे हैं, पापी हैं, नालायक हैं, कातिल हैं, धमंडी हैं, डरपोक हैं, हत्यारे हैं।

    कहा कि मेहरौली के विधायक ने मुझे शूर्पणखा कहा है। हम भाजपा की सब बात मान रहे हैं, लेकिन दिल्ली के लोगों ने गाली देने के लिए नहीं, बल्कि काम करने के लिए भाजपा को चुनकर भेजा है। आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने आप विधायकों को असंवैधानिक तरीके से विधानसभा परिसर से बाहर रखा।

    comedy show banner
    comedy show banner